ETV Bharat / state

बाजारों में दिख रहा त्योहार का माहौल, ट्रैफिक बढ़ने से यातायात विभाग अलर्ट

author img

By

Published : Nov 7, 2020, 10:04 PM IST

त्योहारों के मद्देनजर अब बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है. इसे देखते हुए रायपुर यातायात विभाग ने भी कमर कस ली है. यातायात विभाग लगातार बाजारों में व्यवस्था संभालने में लगा हुआ है. साथ ही नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी चालानी कार्रवाई की जा रही है.

Traffic pressure increased in Raipur
बाजारों में बढ़ रही भीड़

रायपुर: त्योहारों के मद्देनजर राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. त्योहारी सीजन होने के कारण मालवीय रोड, सराफा लाइन, शास्त्री बाजार, एमजी रोड और पंडरी कपड़ा मार्केट में त्योहारी सीजन होने के कारण ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है. ऐसे में नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी होने के बाद यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन यातायात विभाग ने अब तक इस बात को स्पष्ट नहीं किया है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर वन वे या फिर चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा या नहीं.

13 नवंबर को धनतेरस का पर्व है और 14 नवंबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. त्योहार को देखते हुए लोग अपने-अपने हिसाब से खरीदी कर रहे हैं. जिसके कारण बाजार में ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ गया है. बाजार में बढ़ रही भीड़ को लेकर सराफा व्यापारी का कहना है कि यातायात विभाग के साथ उनकी बैठक हुई थी.

Traffic pressure increased in Raipur
बाजारों में बढ़ी भीड़

यातायात विभाग करेगा चालानी कार्रवाई

बैठक में भीड़भाड़ वाले इलाके में किसी तरह का वन वे करने या फिर चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात नहीं हुई है. हां इतना जरूर है कि नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी होने पर यातायात पुलिस के द्वारा चालानी कार्रवाई की जाएगी.

यातायात विभाग को करनी पड़ रही मशक्कत

बाजार और मुख्य मार्गों में ट्रैफिक बढ़ने के कारण यातायात विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. ट्रैफिक पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुबह-शाम पेट्रोलिंग पार्टी को भी तैनात कर दिया है. जिससे भीड़ पर नियंत्रण लगाई जा सके.

रायपुर: त्योहारों के मद्देनजर राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. त्योहारी सीजन होने के कारण मालवीय रोड, सराफा लाइन, शास्त्री बाजार, एमजी रोड और पंडरी कपड़ा मार्केट में त्योहारी सीजन होने के कारण ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है. ऐसे में नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी होने के बाद यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन यातायात विभाग ने अब तक इस बात को स्पष्ट नहीं किया है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर वन वे या फिर चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा या नहीं.

13 नवंबर को धनतेरस का पर्व है और 14 नवंबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. त्योहार को देखते हुए लोग अपने-अपने हिसाब से खरीदी कर रहे हैं. जिसके कारण बाजार में ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ गया है. बाजार में बढ़ रही भीड़ को लेकर सराफा व्यापारी का कहना है कि यातायात विभाग के साथ उनकी बैठक हुई थी.

Traffic pressure increased in Raipur
बाजारों में बढ़ी भीड़

यातायात विभाग करेगा चालानी कार्रवाई

बैठक में भीड़भाड़ वाले इलाके में किसी तरह का वन वे करने या फिर चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात नहीं हुई है. हां इतना जरूर है कि नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी होने पर यातायात पुलिस के द्वारा चालानी कार्रवाई की जाएगी.

यातायात विभाग को करनी पड़ रही मशक्कत

बाजार और मुख्य मार्गों में ट्रैफिक बढ़ने के कारण यातायात विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. ट्रैफिक पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुबह-शाम पेट्रोलिंग पार्टी को भी तैनात कर दिया है. जिससे भीड़ पर नियंत्रण लगाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.