रायपुर: राजधानी में ट्रैफिक नियम नहीं मानने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. रायपुर के 10 सिग्नलों पर चालानी कारवाई की जा रही है, इसमें जय स्तंभ चौक, घड़ी चौक, कचहरी चौक, भगत सिंह चौक, शंकर नगर चौक, तेलीबांधा चौक शामिल है.
ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट वाले चालक समेत तीन सवारी, सीट बेल्ट न लगाने वाले, रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने वाले सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है. यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी.
ट्रैफिक एडिशनल एसपी एमआर मंडावी ने बताया कि लगातार लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति सचेत करने के बावजूद लोग गलतियां कर रहे हैं. इसे देखते हुए चलानी कार्रवाई की जा रही है. अब तक 10 चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई की गई है. इसमें से 150 लोगों का चालान काटा जा चुका है.
फाइन रेट
- बिना हेलमेट 500 रुपये
- तीन सवारी 200 रुपये
- बिना सीट बेल्ट 200 रुपये
- रॉन्ग साइड गाड़ी चालान 200 रुपये