रायपुर: नेशनल हाई-वे पर रॉन्ग साइड और तेज रफ्तार से चलने वाली गाड़ियों से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए से स्पीड राडार गन का इस्तेमाल किया गया. जिसमें भारी मालवाहक गाड़ियां, कार, बस और रॉन्ग साइड चलने वाले भारी मालवाहक वाहनों के खिलाफ भारी भरकम जुर्माना लगाया गया.
रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर 40 भारी वाहनों पर 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके साथ ही रिंग रोड नंबर-1 और रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर तेज रफ्तार चलने वाले भारी मालवाहक वाहन, कार और बसों के खिलाफ 70 प्रकरणों में 85 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
नियम का पालन करने लगे लोग
बीते डेढ़ महीने से रायपुर शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नंबर, शराब सेवन, स्टॉपलाइन का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. चौक-चौराहों पर अधिकतर वाहन चालक यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहन रहे हैंं.