रायपुर: त्योहारी सीजन के दौरान बाजारों में भीड़ पर नियंत्रण और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रायपुर यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके लिए अभियान चलाकर पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर शहर के प्रमुख बाजारों में चेकिंग अभियान चला रही है. शहर के प्रमुख बाजारों और प्रमुख मार्गों पर नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर ट्रैफिक रोकने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई है.
![Traffic police action in congested areas of raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-chalani-karywahi-dry-cg10001_18082020141556_1808f_1597740356_632.jpg)
कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर नो पार्किंग में यातायात को बाधित करते वाहन खड़ी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को 225 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 70 हजार रुपये का जुर्माना काटा गया है.
![Traffic police action in congested areas of raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-chalani-karywahi-dry-cg10001_18082020141556_1808f_1597740356_862.jpg)
ट्रैफिक सिग्नलों को किया गया चालू
लॉकडाउन खुलने के बाद शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर यातायात सिग्नलों को चालू कर दिया गया है. साथ ही यातायात उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जारी होने वाली ई-चालान कार्रवाई में भी तेजी लाई गई है. पूर्व में यातायात कर्मचारी उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के घर के पते पर जाकर नोटिस दे रहे थे, लेकिन अब टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए उलंघनकर्ता वाहन चालकों के मोबाइल फोन पर वॉइस कॉलिंग के माध्यम से उल्लंघन की सूचना दी जा रही है. इसके साथ ही टैक्स मैसेज और व्हाट्सएप मैसेज पर भी उल्लंघन नोटिस भेजी जा रही है.
![Traffic police action in congested areas of raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-chalani-karywahi-dry-cg10001_18082020141556_1808f_1597740356_685.jpg)
पढ़ें: लॉकडाउन खुलने के बाद भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस ने की चालानी कार्रवाई
वॉयस कॉल, टेक्सट मैसेज और व्हाट्सएप के माध्यम से नोटिस मिलने पर उल्लंघनकर्ता ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से अपना चालान जमा कर सकते हैं. अगस्त महीने में 15 दिन के अंदर 700 से ज्यादा उल्लंघनकर्ता कार्यालय में उपस्थित होकर ई-चालान जमा कर चुके हैं. वहीं 700 से ज्यादा लोग ऑनलाइन चालान जमा कर चुके हैं.
यातायात पुलिस ने लोगों से की नियमों का पालन करने की अपील
वहीं पुलिस वाहन चालकों से अपील भी कर रही है कि वे हमेशा यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं, यातायात संकेतों का और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें, वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहने, निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपना वाहन पार्क करें, बिना मास्क के घर से न निकले, भीड़-भाड़ वाले वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले. इस दौरान भी सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करें.