ETV Bharat / state

रायपुर: 31 मई तक शाम 7 से सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा महालॉकडाउन

कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 31 मई तक शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक टोटल लॉकडाउन जारी किया है. वहीं कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को प्रभावी रूप से जारी रखने का निर्देश केन्द्र सरकार ने दिया है.

curfew in raipur
रायपुर में कर्फ्यू
author img

By

Published : May 24, 2020, 10:40 AM IST

रायपुर: कोरोना वायरस के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में 31 मई तक शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक टोटल लॉकडाउन जारी रहेगा. इस दौरान केवल अतिआवश्यक गतिविधियों के लिए अनुमति मिलेगी. बता दें, चिन्हांकित कंटेनमेंट जोन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत सरकार ने लॉकडाउन को प्रभावी रूप से जारी करने के निर्देश दिए हैं.

total lockdown
रायपुर में महालॉकडाउन

छत्तीसगढ़ सरकार ने 31 मई की शाम सात बजे से लेकर सुबह सात बजे तक महालॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं में छूट दी गई है. कोरोना के बढ़ते आंकड़े को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है.

पढ़ें:ग्रीन जोन जशपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, मुंबई से लौटा था युवक

बता दें, पूरे देश में कोरोना बहुत तेजी से अपने पैर पसार है. एक दिन में कोरोना के 6 हजार से भी ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. कोरोना के वैक्सिन पर रिसर्च टीम बहुत तेजी से काम कर रही है. बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस की वैक्सीन का ट्रायल दूसरे फेज में पहुंच गया है. यह ट्रायल बच्चों और बुजुर्गों में किया जाएगा. इस बीच पुणे स्थित वैक्सीन निर्माता कंपनी एसआईआई (SII) ने वैक्सीन ट्रायल के 80 फीसदी सफल होने की उम्मीद की है. वहीं पिछले महीने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने वैक्सीन का प्रभाव और सुरक्षा की जांच करने के लिए एक हजार से अधिक वॉलनटिअर्स पर इसका ट्रायल किया था. वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को घोषणा की कि अब उनकी प्लानिंग पूरे ब्रिटेन में बच्चों और बुजुर्गों समेत 10,260 लोगों पर इस वैक्सीन का ट्रायल की गई है.

रायपुर: कोरोना वायरस के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में 31 मई तक शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक टोटल लॉकडाउन जारी रहेगा. इस दौरान केवल अतिआवश्यक गतिविधियों के लिए अनुमति मिलेगी. बता दें, चिन्हांकित कंटेनमेंट जोन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत सरकार ने लॉकडाउन को प्रभावी रूप से जारी करने के निर्देश दिए हैं.

total lockdown
रायपुर में महालॉकडाउन

छत्तीसगढ़ सरकार ने 31 मई की शाम सात बजे से लेकर सुबह सात बजे तक महालॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं में छूट दी गई है. कोरोना के बढ़ते आंकड़े को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है.

पढ़ें:ग्रीन जोन जशपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, मुंबई से लौटा था युवक

बता दें, पूरे देश में कोरोना बहुत तेजी से अपने पैर पसार है. एक दिन में कोरोना के 6 हजार से भी ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. कोरोना के वैक्सिन पर रिसर्च टीम बहुत तेजी से काम कर रही है. बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस की वैक्सीन का ट्रायल दूसरे फेज में पहुंच गया है. यह ट्रायल बच्चों और बुजुर्गों में किया जाएगा. इस बीच पुणे स्थित वैक्सीन निर्माता कंपनी एसआईआई (SII) ने वैक्सीन ट्रायल के 80 फीसदी सफल होने की उम्मीद की है. वहीं पिछले महीने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने वैक्सीन का प्रभाव और सुरक्षा की जांच करने के लिए एक हजार से अधिक वॉलनटिअर्स पर इसका ट्रायल किया था. वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को घोषणा की कि अब उनकी प्लानिंग पूरे ब्रिटेन में बच्चों और बुजुर्गों समेत 10,260 लोगों पर इस वैक्सीन का ट्रायल की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.