ETV Bharat / state

धान खरीदी : ग्रामीणों ने लगाया आरोप, बगैर मुनादी के बांट दिए गए टोकन - Token distribution in abhanpur

अभनपुर में बगैर ग्रामीणों को सूचना दिए टोकन वितरण करने का मामला सामने आया है.

Token  distributed
टोकन वितरण
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 9:29 AM IST

Updated : Dec 3, 2019, 1:35 PM IST

अभनपुर/ रायपुर : प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो चुकी है, इसके साथ ही इस प्रक्रिया में अनियमितताओं की शिकायत भी बढ़ने लगी है. पोंड गांव में समिति के सदस्यों पर ग्रामीणों ने बिना किसी सूचना के टोकन काटे जाने का आरोप लगाया है.

ग्रामीणों ने लगाया आरोप

पोंड गांव के पास कृषि साख समिति के लोगों पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि समिति में बिना किसी सूचना और कोटवार के मुनादी के बगैर टोकन काटना शुरू कर दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि समिति के सदस्यों ने कहा था कि टोकन काटने की सूचना मुनादी करा कर दी जाएगी,समिति प्रबंधक से पूछने पर उसने कहा कि 'कोटवार नहीं था इसलिए मुनादी नहीं की गई और सभी को सूचित कर टोकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी'.

अभनपुर/ रायपुर : प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो चुकी है, इसके साथ ही इस प्रक्रिया में अनियमितताओं की शिकायत भी बढ़ने लगी है. पोंड गांव में समिति के सदस्यों पर ग्रामीणों ने बिना किसी सूचना के टोकन काटे जाने का आरोप लगाया है.

ग्रामीणों ने लगाया आरोप

पोंड गांव के पास कृषि साख समिति के लोगों पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि समिति में बिना किसी सूचना और कोटवार के मुनादी के बगैर टोकन काटना शुरू कर दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि समिति के सदस्यों ने कहा था कि टोकन काटने की सूचना मुनादी करा कर दी जाएगी,समिति प्रबंधक से पूछने पर उसने कहा कि 'कोटवार नहीं था इसलिए मुनादी नहीं की गई और सभी को सूचित कर टोकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी'.

Intro:दीपक वर्मा अभनपुर स्लग- आरोप एंकर--अभनपुर के समीप ग्राम पोंड में कृषि साख समिति मर्यादित पोंड के समिति अधिकारयों पर लोगो द्वारा धान खरीदी में बिना कोटवार द्वारा ग्राम में मुनियादी कर सूचना दिए अपने लोगो को धान खरीदी में कूपन काटे जाने का आरोप लगाया...आपको बता दे कि ग्राम पोंड के धान खरीदी केंद्र के अंतर्गत आस पास के किसान धान समर्थन मूल्य में बेचने आतेहै पर अपने लोगो को सूचना कर कूपन काटे जाने जा आरोप लगाया है वही समिति के प्रभारी प्रबंधक नरसिंह साहू ने बताया कि कोटवार ग्राम में उपस्थित नही रहे जिसके कारण सूचना देकर कूपन काटे गए । बाइट 01 इतवारी राम गिलहरे शिकायतकर्ता ग्रामीण बाइट 02 नरसिंग साहू प्रभारी प्रबंधक धान खरीदी केन्द्र पोंडBody:.Conclusion:.
Last Updated : Dec 3, 2019, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.