ETV Bharat / state

Today Petrol Diesel Rate in Raipur: जानें क्या हैं छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम - बीपीसीएल उपभोक्ता

देशभर में पेट्रोल डीजल के दाम पिछले कई महीनों से स्थिर चल रहे हैं. न दाम में कमी का ट्रेंड चल रहा है और न ही बढ़ोत्तरी का. इससे काफी हद तक महंगाई भी नियंत्रण में है. छत्तीसगढ़ में भी कमोबेश यही स्थिति है. रायपुर में पेट्रोल का रेट ₹102.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.42 रुपये प्रति लीटर है. छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों में भी पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर चल रहे हैं. petrol diesel prices stable

Today Petrol Diesel Rate in Raipur
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 6:45 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में पेट्रोल का रेट 102.44 रुपए प्रति लीटर है. डीजल का रेट भी 95.42 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है. बिलासपुर में पेट्रोल का रेट 103.14 रुपए और डीजल का रेट 96.12 रुपए रुपए प्रति लीटर है. ऐसा भारत सरकार की ओर से पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाने के बाद से चल रहा है. एक्साइज ड्यूटी घटाने से आम लोगों को कुछ राहत मिली है. छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं.

दंतेवाड़ा में 106.07 और बीजापुर में 101.63 रुपए लीटर पेट्रोल: प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल दंतेवाड़ा में बिक रहा है. यहां पेट्रोल का रेट 106.07 रुपए प्रति लीटरा है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103.58, नारायणपुर में 104.86, कांकेर में 103.67, दुर्ग में 102.76, बीजापुर में 101.63, रायगढ़ में 103.41, कवर्धा में 103.42, जगदलपुर में 105.27, राजनांदगांव में 103.22, कोरबा में 102.12, जांजगीर में 102.65, सूरजपुर में 103.70, महासमुंद में 102.68, जशपुर में 104.34 और धमतरी में 103.06 रुपए प्रति लीटर है.

JCCJ torch rally against Tamradhwaj Sahu: जेसीसीजे का बढ़ते अपराध को लेकर अनोखा प्रदर्शन, टॉर्च लेकर निकले गृहमंत्री को खोजने

बीजापुर सबसे सस्ता मिल रहा है डीजल: सूबे में सबसे महंगा डीजल भी दंतेवाड़ा में ही मिल रहा है. यहां डीजल का रेट 99.01 रुपए प्रति लीटर है. वहीं बीजापुर में डीजल सबसे सस्ता 87.64 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. अंबिकापुर में डीजल 96.55, नारायणपुर में 97.81, कांकेर में 96.63, दुर्ग में 95.73, रायगढ़ में 96.38, कवर्धा में 96.39, जगदलपुर में 98.21, राजनांदगांव में 96.19, कोरबा में डीजल 95.11, जांजगीर में 95.63, सूरजपुर में 96.67, महासमुंद में 95.66, जशपुर में 97.31 और धमतरी में 96.03 रुपए प्रति लीटर है.

एसएमएस भेजकर जानें पेट्रोल डीजल के भाव: घर बैठे पेट्रोल डीजल की ताजा कीमत एसएमएस के जरिए बहुत ही आसानी से जाना जा सकता है. इंडियन आयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 पर, बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 पर और एचपीसीएल उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. थोड़ी ही देर में एसएमएस से अपडेट मिल जाएगा.

रायपुर: राजधानी रायपुर में पेट्रोल का रेट 102.44 रुपए प्रति लीटर है. डीजल का रेट भी 95.42 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है. बिलासपुर में पेट्रोल का रेट 103.14 रुपए और डीजल का रेट 96.12 रुपए रुपए प्रति लीटर है. ऐसा भारत सरकार की ओर से पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाने के बाद से चल रहा है. एक्साइज ड्यूटी घटाने से आम लोगों को कुछ राहत मिली है. छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं.

दंतेवाड़ा में 106.07 और बीजापुर में 101.63 रुपए लीटर पेट्रोल: प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल दंतेवाड़ा में बिक रहा है. यहां पेट्रोल का रेट 106.07 रुपए प्रति लीटरा है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103.58, नारायणपुर में 104.86, कांकेर में 103.67, दुर्ग में 102.76, बीजापुर में 101.63, रायगढ़ में 103.41, कवर्धा में 103.42, जगदलपुर में 105.27, राजनांदगांव में 103.22, कोरबा में 102.12, जांजगीर में 102.65, सूरजपुर में 103.70, महासमुंद में 102.68, जशपुर में 104.34 और धमतरी में 103.06 रुपए प्रति लीटर है.

JCCJ torch rally against Tamradhwaj Sahu: जेसीसीजे का बढ़ते अपराध को लेकर अनोखा प्रदर्शन, टॉर्च लेकर निकले गृहमंत्री को खोजने

बीजापुर सबसे सस्ता मिल रहा है डीजल: सूबे में सबसे महंगा डीजल भी दंतेवाड़ा में ही मिल रहा है. यहां डीजल का रेट 99.01 रुपए प्रति लीटर है. वहीं बीजापुर में डीजल सबसे सस्ता 87.64 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. अंबिकापुर में डीजल 96.55, नारायणपुर में 97.81, कांकेर में 96.63, दुर्ग में 95.73, रायगढ़ में 96.38, कवर्धा में 96.39, जगदलपुर में 98.21, राजनांदगांव में 96.19, कोरबा में डीजल 95.11, जांजगीर में 95.63, सूरजपुर में 96.67, महासमुंद में 95.66, जशपुर में 97.31 और धमतरी में 96.03 रुपए प्रति लीटर है.

एसएमएस भेजकर जानें पेट्रोल डीजल के भाव: घर बैठे पेट्रोल डीजल की ताजा कीमत एसएमएस के जरिए बहुत ही आसानी से जाना जा सकता है. इंडियन आयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 पर, बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 पर और एचपीसीएल उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. थोड़ी ही देर में एसएमएस से अपडेट मिल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.