रायपुर : राजधानी रायपुर में मंगलवार को दोपहर से लेकर शाम तक राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी (Light Drizzle) और गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई. बारिश के बंद होते ही फिर से उमस और गर्मी राजधानी के लोगों को महसूस होने लगी. बुधवार सुबह राजधानी में धूप निकली हुई है और हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने 6 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई (Monsoon Adieu From Chhattisgarh) के संकेत दिए थे.
हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
मौसम में हो सकता है थोड़ा-बहुत बदलाव
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके प्रभाव से प्रदेश में काफी मात्रा में नमी आ रही है. इसके कारण प्रदेश के मौसम में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है.