रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (Municipal elections in Chhattisgarh 2021) के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. 10 जिलों के 15 निकायों के लिए 20 दिसंबर को वोटिंग होनी है. चुनाव के परिणाम 23 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. नगरीय निकाय चुनाव 2021 के लिए नामांकन भरने का शुक्रवार को अंदित दिन था. आज कुल 1733 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. आज अंतिम दिन सर्वाधिक 1072 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए.इनमें से 15 नगरीय निकायों में आम निर्वाचन में पार्षद पद की 370 सीटों के लिए 1666 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. उप निर्वाचन के 17 वार्डों में 67 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा. नगर पालिक निगमों की अगर बात करें तो नगर पालिक निगम भिलाई में 439,रिसाली में 214 और भिलाई-चरोदा में 170 और बीरगांव में 209 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. इसी प्रकार नगर पालिक निगम बैकुंठपुर में 96,शिवपुर चर्चा में 76,सारंगढ़ में 54,जामुल में 92,खैरागढ़ में 59 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. इसके अलावा नगर पंचायत प्रेम नगर में 49,नरहरपुर में 45,कोंटा ने 39, भैरमगढ़ में 35, भोपालपट्टनम में 38 और मारो में 51 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए.
नगरीय निकाय चुनाव-2021 के तहत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 दिसम्बर तक थी. नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 4 दिसम्बर 2021 को सुबह 10 बजे से की जाएगी. अभ्यर्थियो से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 6 दिसम्बर 2021 दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है. निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन 6 दिसम्बर 2021 तक को किया जाएगा. इसके बाद 387 वार्डों के 1037 मतदान केंद्रों में 20 दिसम्बर 2021 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतगणना और निर्वाचन के परिणामों की घोषणा 23 दिसम्बर 2021 को होगी.
इस कड़ी में शुक्रवार को बिरगांव नगर निगम (Birgaon Municipal Corporation) में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीरगांव में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Urban Body Election 2021: नामांकन जमा करने का आज आखिरी दिन
नगरीय निकाय चुनाव 2021 में चढ़ा सियासी पारा
नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार प्रसार पूरे शबाब पर है. नामांकन दायर करने का आज अंतिम दिन है. जिसको देखते हुए आज भाजपा, कांग्रेस और जनता कांग्रेस के उम्मीदवारों ने बिरगांव में शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन दायर किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भीड़ सड़क पर नजर आई. भाजपा और कांग्रेस ने बिरगांव के सभी 40 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को टिकट दिया है.
बीजेपी के 40 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
भाजपा बीरगांव मंडल प्रभारी राजकुमार राठी (BJP Birgaon Mandal Incharge Rajkumar Rathi) ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के 40 प्रत्याशी आज एक साथ नामांकन दायर करने आए हैं. जिस प्रकार से जनसैलाब उमड़ा है. मुझे लगता है भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पूरा माहौल है और आज पूरा वातावरण भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हो गया है. 30 से ज्यादा सीट भारतीय जनता पार्टी बिरगांव में जीतेगी. महापौर फिर से भारतीय जनता पार्टी का होगा.
राजीव अग्रवाल ने बीजेपी की जीत का किया दावा
पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा राजीव अग्रवाल (Former District President BJP Rajeev Agarwal ) ने बताया कि महापौर भारतीय जनता पार्टी का बनने जा रहा है. हम 40 में से 30 सीटें जीतेंगे. उन्होंने बताया कि पहले बिरगांव में पानी की काफी समस्या थी, लेकिन पिछले बार जब भाजपा के महापौर यहां बना उसके बाद से पानी की समस्या लगभग यहां पर खत्म हो गई. यहां के लोगों ने भाजपा के महापौर का कार्यकाल देखा है और लोग संतुष्ट हैं. ऐसे लोग चाहते हैं कि इस बार भी भाजपा यहां आए.