रायपुर: एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया आज यानी रविवार सुबह 9 बजे राज्य अतिथि गृह में मंत्रियों के साथ बैठक ले रहे हैं. बैठक में 6 माह के कार्यों की जानकारी लेंगे. पुनिया तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के बाद देर शाम 7: 40 बजे इंडिगों की नियमिति विमान से नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
बैठक में कांग्रेस के मंत्री अपनी परफार्मेंस रिपोर्ट पेश करेंगे. 8 मंत्री अपनी रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. इनमें कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम शामिल हैं.
पढ़ें: भूपेश कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
परफॉर्मेंस रिपोर्ट ले रहे पुनिया
पुनिया मंत्रियों से चर्चा कर रहे हैं. उद्योग मंत्री कवासी लखमा की भी परफॉर्मेंस रिपोर्ट ले रहे हैं. मीटिंग में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी उपस्थित हुए.