छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या कम 100 से कम है. पूरे प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.2% रही. इस दिन हुए 41 हजार 946 सैंपलों की जांच में 98 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है. वर्तमान में प्रदेश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 1509 है.
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में 11 अगस्त तक) एक करोड़ 31 लाख 17 हजार 523 टीके लगाए गए हैं. प्रदेश के एक करोड़ चार लाख 49 हजार 579 लोगों को इसका पहला टीका और 26 लाख 67 हजार 944 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में तीन लाख नौ हजार 539 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 17 हजार 470 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 52 लाख 78 हजार 358 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 45 लाख 44 हजार 212 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. वहीं दो लाख 46 हजार 616 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 33 हजार 283 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 18 लाख 51 हजार 021 और 18 से 44 आयु वर्ग के तीन लाख 37 हजार 024 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं.