ETV Bharat / state

Tobacco Monitoring App से विद्यार्थियों पर होगी निगरानी, स्वास्थ्य विभाग ने की पूरी तैयारी - स्वयंसेवी संस्था ने तैयार किया मॉनिटरिंग एप

छत्तीसगढ़ में छात्रों के लिए अच्छी खबर good news for students in chhattisgarh है. युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नशे से दूर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग "तंबाकू नियंत्रण एप" Tobacco Monitoring App लॉन्च करने जा रही है. इस एप को शैक्षणिक स्थानों पर लगाकर छात्रों और शिक्षकों पर नजर रखी जाएगी. एप के जरिये नशा करते हुए पकड़ाए गए युवाओं पर कार्रवाई के साथ ई चालान किया जाएगा.

tobacco monitoring app
एप से तंबाकू नियंत्रण पर नजर
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 6:03 PM IST

Tobacco Monitoring App की जानकारी डॉक्टर से जानें

रायपुर: राजधानी रायपुर में छात्रों के नशे की लत वाली खबरों से मानों अखबार का पेज भरा होता है. युवाओं के भविष्य की चिंता और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब "तंबाकू नियंत्रण एप" Tobacco Monitoring App लॉन्च करने जा रही है. जिसे शैक्षणिक स्थानों पर लगाकर छात्रों के साथ शिक्षकों पर भी नजर रखी जाएगी. एप के जरिये नशा करते हुए पकड़ाए गए लोगों पर कार्रवाई के साथ ई चालान भी किया जाएगा. हालांकि विभाग की ओर से इस एप का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शुरूआत कराकर पूरे राज्य में इसे लागू करने की योजना है. एप के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. जल्द ही तंबाकू उत्पादों की निगरानी मॉनिटरिंग एप के जरिए होने लगेगी.

टोबैको मॉनिटरिंग एप कैसे करेगी काम: राज्य नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. कमलेश जैन Dr. Kamlesh Jain ने बताया कि "तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के क्रियान्वयन और तंबाकू उत्पाद निषेध अधिनियम कोटपा की निगरानी अब टोबैको मॉनिटरिंग एप के जरिए होगी. साथ ही अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई होगी. साथ ही चालानी कार्रवाई के तहत ई-चालान भी काटा जाएगा. यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी, जिसे कहीं से भी कभी भी किया जा सकेगा."

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही

स्वयंसेवी संस्था ने तैयार किया मॉनिटरिंग एप: शैक्षणिक संस्थानों, शहर और विभागों को तंबाकू धूम्रपान मुक्त बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. कोटपा अधिनियम की विभिन्न धाराओं की सतत निगरानी करने और इन धाराओं के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के लिए प्रवर्तन दल का जिलेवार गठन भी किया गया है. शिक्षण संस्थानों, विभिन्न विभागों में गठित निगरानी दल की सुविधा के लिए मॉनिटरिंग एप तैयार किया जा रहा है. जिसको स्वयंसेवी संस्था द यूनियन और पहल फाउंडेशन तैयार कर रही है.

Tobacco Monitoring App की जानकारी डॉक्टर से जानें

रायपुर: राजधानी रायपुर में छात्रों के नशे की लत वाली खबरों से मानों अखबार का पेज भरा होता है. युवाओं के भविष्य की चिंता और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब "तंबाकू नियंत्रण एप" Tobacco Monitoring App लॉन्च करने जा रही है. जिसे शैक्षणिक स्थानों पर लगाकर छात्रों के साथ शिक्षकों पर भी नजर रखी जाएगी. एप के जरिये नशा करते हुए पकड़ाए गए लोगों पर कार्रवाई के साथ ई चालान भी किया जाएगा. हालांकि विभाग की ओर से इस एप का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शुरूआत कराकर पूरे राज्य में इसे लागू करने की योजना है. एप के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. जल्द ही तंबाकू उत्पादों की निगरानी मॉनिटरिंग एप के जरिए होने लगेगी.

टोबैको मॉनिटरिंग एप कैसे करेगी काम: राज्य नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. कमलेश जैन Dr. Kamlesh Jain ने बताया कि "तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के क्रियान्वयन और तंबाकू उत्पाद निषेध अधिनियम कोटपा की निगरानी अब टोबैको मॉनिटरिंग एप के जरिए होगी. साथ ही अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई होगी. साथ ही चालानी कार्रवाई के तहत ई-चालान भी काटा जाएगा. यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी, जिसे कहीं से भी कभी भी किया जा सकेगा."

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही

स्वयंसेवी संस्था ने तैयार किया मॉनिटरिंग एप: शैक्षणिक संस्थानों, शहर और विभागों को तंबाकू धूम्रपान मुक्त बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. कोटपा अधिनियम की विभिन्न धाराओं की सतत निगरानी करने और इन धाराओं के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के लिए प्रवर्तन दल का जिलेवार गठन भी किया गया है. शिक्षण संस्थानों, विभिन्न विभागों में गठित निगरानी दल की सुविधा के लिए मॉनिटरिंग एप तैयार किया जा रहा है. जिसको स्वयंसेवी संस्था द यूनियन और पहल फाउंडेशन तैयार कर रही है.

Last Updated : Jan 2, 2023, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.