रायपुरः राजधानी रायपुर के रहने वाले तिवारी दंपति को नाइजीरिया में समुद्री लुटेरों के चंगुल से रिहा करा लिए गए हैं. विजय तिवारी और अंजू तिवारी अभी नाइजीरिया पुलिस की सुरक्षा में हैं. सूत्रों के मुताबिक तिवारी दंपति 23 दिसंबर को मुंबई पहुंचेंगे.
विजय तिवारी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भनपुरी के निवासी है. विजय समुद्री जहाज के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर हैं. इन्हें छुड़ाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा सांसद सुनील सोनी ने पहल की थी.
बात दें कि समुद्री लुटेरों ने तीन दिसंबर की रात नाइजीरिया के बोन्नी ऑफशोर टर्मिनल के पास से एक निजी कंपनी के जहाज में सवार 19 लोगों को अगवा कर लिया था. जिसमे 18 लोग भारतीय हैं. विजय उस जहाज के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर है. अपहरण के दौरान उनकी पत्नी अंजू भी उनके साथ मौजूद थीं. जिन्हें समुद्री लुटेरों ने लगभग 18 दिनों तक बंधक बनाकर अपने कब्जा में रखा था.