रायपुर : उरला थाना Urla Police Station अंतर्गत स्कीम चलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले फरार आरोपी दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी दंपत्ति पुलिस को लगभग महीने भर तक चकमा देते रहे. जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को राजधानी के हीरापुर से इन्हें गिरफ्तार किया. आरोपी दंपत्ति प्रार्थी से मकान की रजिस्ट्री कराने के नाम पर 21 लाख रुपए की ठगी कर ली थी. उरला थाने में धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था. आरोपी दंपत्ति की पतासाजी की जा रही थी.Thug couple arrested from Raipur
कैसे की ठगी : उरला थाना प्रभारी सुरेश कुमार ध्रुव ने बताया कि "लगभग 4 साल पहले प्रार्थी छविराम वर्मा ने आरोपी दंपती को मकान की रजिस्ट्री कराने के नाम पर 21 लाख 40 हजार रुपए दिए थे जिसे लेकर दोनों फरार हो गए थे. जिसमें प्रार्थी ने 12 लाख 40 हजार रुपये आठ चेक के माध्यम से दिए थे. 9 लाख रुपये नकद दिया था. पैसा मिलने के बाद आरोपी दंपती ने मकान की रजिस्ट्री प्रार्थी के नाम पर नहीं की. जिसके बाद प्रार्थी ने परेशान होकर उरला थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया था."Fraud of selling house
ये भी पढ़ें- रायपुर में लापता युवक का मिला शव
कहां के रहने वाले हैं आरोपी : आरोपी दंपती के सुजाता और उनके पति के लल्लन विशाखापट्टनम के रहने वाले हैं. लेकिन वर्तमान में रायपुर के वीरगांव में रहते थे. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिला आरोपी पूर्व में महिला समूह बनाकर लोन दिलवाने के नाम पर कई महिलाओं को ठगे जाने की बात भी सामने आई है. लेकिन इस मामले में कुछ लोगों ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. Raipur crime news