रायपुर: मोदी सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की तीन दिग्गज महिला नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. महिला सांसदों ने मोदी सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर कई संगीन आरोप लगाए हैं. राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम ने मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए. तीनों ने केंद्र सरकार को लगातार बढ़ती हुई महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस की दिग्गज तीनों नेत्रियों ने कहा कि एक बार चाय पी, दूसरी बार धोखे से पी. अब बासी चाय को फेंकना होगा. कोरोना काल में लोगों को दाल रोटी भी बड़ी मुश्किल से नसीब हो रही है.
तीनों सांसदों ने कहा कि नौकरी मांगने पर मोदी सरकार पकौड़े बेचने की बात कहते थे. अब तो तेल भी महंगा हो गया है. इस महंगाई में पकौड़ा तलना भी मुश्किल हो गया है. कांग्रेस नेत्रियों ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. लॉकडाउन महामारी और महंगाई के कारण आज देश 30 से 35 साल पीछे चला गया है.
मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण पूरे देश में हाहाकार
फूलो देवी नेताम ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि महंगाई की मार का नारा लेकर केंद्र की मोदी सरकार सत्ता में आई थी. लेकिन मोदी सरकार में 7 साल बाद अब लोगों को दाल रोटी भी बड़ी मुश्किल से नसीब हो रही है. जब ट्रेन में कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय भाजपाइयों ने महंगाई को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था. लेकिन अब वह नेता कहां छुप कर बैठ गए हैं. ये नेता क्यों दिखाई नहीं दे रहे हैं. मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण पूरे देश में हाहाकार मचा है.
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने राशन वितरण में अनियमितता को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र
शाह और शहंशाह के कारण बढ़ी महंगाई
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि बीजेपी के जो नेता महंगाई को लेकर धरना देते थे. वह मंत्रिमंडल में हैं लेकिन इतनी महंगाई पर भी चुप हैं. देश को केवल दो लोग चला रहे हैं. एक शाह और दूसरा शहंशाह. महंगाई को लेकर कांग्रेस की नीतियां अब घर-घर अभियान चलाएंगे. मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल (Modi government failed on every front) रही है. छाया वर्मा ने कहा कि देश की जनता ने एक बार चाय पी लिया, लेकिन यह चाह उन्होंने धोखे से पी, अब बसी चाय को फेकेंगे.
'अब तो मान सरकार तेरी फेल है' कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ जारी किया महंगाई का रिंगटोन
आज देश 30 से 35 साल पीछे चला गया
सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि हमारी सरकार में कच्चा तेल महंगा था, तब डीजल-पेट्रोल सस्ता था. अब कच्चा तेल सस्ता है. बावजूद इसके पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. लॉकडाउन, महामारी और महंगाई के कारण आज देश 30 से 35 साल पीछे चला गया है.
बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सिलेंडर हाथ में उठाकर खड़ी हो गईं मेयर
बता दें कि कांग्रेस महंगाई को लेकर लगातार केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हमला कर रही है. कांग्रेस महंगाई को लेकर एक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस, धरना-प्रदर्शन और घेराव कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस की तीनों सांसदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.