ETV Bharat / state

रायपुर: अभनपुर में 3 सैलून संचालक कोरोना पॉजिटिव, शहर में हड़कंप

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 12:42 AM IST

Updated : Jun 23, 2020, 10:25 AM IST

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की बंदिशों में छूट मिलते ही लोगों ने सरकार के नियम-कायदों को दरकिनार कर दिया है. ऐसे में अभनपुर में एक साथ तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये तीनों सैलून संचालक हैं.

3 salon operators Corona positive
3 सैलून संचालक कोरोना पॉजिटिव

रायपुर: देश में कोरोना महामारी के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है, जिसके कारण सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचा रही है, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो, लेकिन लॉकडाउन में ढील मिलते ही लोग नियम-कायदों को भूल बैठे हैं. सरकार की बंदिशों को दरकिनार कर अपने काम-धंधे में जुट गए हैं. ऐसे में अभनपुर में एक साथ तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों सैलून संचालक हैं.

दरअसल, शहर में लॉकडाउन की बदिशों में थोड़ी ढील मिलते ही लोग अपने दैनिक कार्यों में लग गए हैं. जहां सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लोगों की लापरवाही से राज्य में दिन-ब-दिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अभनपुर में एक साथ तीन लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आते ही लोगों में हड़कंप मच गया है.

नायकबांधा के हैं दो सैलून संचालक

जानकारी के मुताबिक तीनों कोरोना संक्रमित सैलून संचालक हैं. तीन लोगों के एक साथ संक्रमित होने की खबर से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. सैलून दुकानों पर काफी लोग उनके संपर्क में आए हैं. जानकारी के अनुसार तीन सैलून संचालकों में से दो नायकबांधा के हैं, जिनकी अभनपुर बस स्टैंड के आसपास दुकानें हैं.

रायपुर: बिल्डर-निगम के चक्कर में फंसी अर्जुन वैली की सड़क, कॉलोनीवासी परेशान

मरीजों को रायपुर भेजने की तैयारी में प्रशासन

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक कोरोना पॉजिटिव अभनपुर का निवासी है. स्थानीय प्रशासन जानकारी मिलते ही मरीजों को रायपुर भेजने की तैयारी में जुट गया है. इसके अलावा स्थानीय प्रशासन इस बात का पता लगाने में जुट गया है कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में कितने लोग आए हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम : हफ्ते भर में 500 से ज्यादा केस

संक्रमितों का आकंड़ा 2,200 के पार पहुंच गया

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 2,200 के पार पहुंच गया है. कोरोना वॉरियर्स, मजदूर और आम लोग की कौन कहे विधायक तक इसकी चपेट में आ चुके हैं. इस हफ्ते प्रदेश में कुल 526 नए मरीज मिले हैं. राहत की बात यह रही कि इस हफ्ते प्रदेश में 631 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. शासन का दावा है कि प्रदेश में रिकवरी रेट दूसरे राज्यों की तुलना में अच्छा है, लेकिन लगातार बढ़ते केस डरा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से अब तक प्रदेश में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 800 से ज्यादा हो गई है.

रायपुर: देश में कोरोना महामारी के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है, जिसके कारण सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचा रही है, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो, लेकिन लॉकडाउन में ढील मिलते ही लोग नियम-कायदों को भूल बैठे हैं. सरकार की बंदिशों को दरकिनार कर अपने काम-धंधे में जुट गए हैं. ऐसे में अभनपुर में एक साथ तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों सैलून संचालक हैं.

दरअसल, शहर में लॉकडाउन की बदिशों में थोड़ी ढील मिलते ही लोग अपने दैनिक कार्यों में लग गए हैं. जहां सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लोगों की लापरवाही से राज्य में दिन-ब-दिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अभनपुर में एक साथ तीन लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आते ही लोगों में हड़कंप मच गया है.

नायकबांधा के हैं दो सैलून संचालक

जानकारी के मुताबिक तीनों कोरोना संक्रमित सैलून संचालक हैं. तीन लोगों के एक साथ संक्रमित होने की खबर से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. सैलून दुकानों पर काफी लोग उनके संपर्क में आए हैं. जानकारी के अनुसार तीन सैलून संचालकों में से दो नायकबांधा के हैं, जिनकी अभनपुर बस स्टैंड के आसपास दुकानें हैं.

रायपुर: बिल्डर-निगम के चक्कर में फंसी अर्जुन वैली की सड़क, कॉलोनीवासी परेशान

मरीजों को रायपुर भेजने की तैयारी में प्रशासन

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक कोरोना पॉजिटिव अभनपुर का निवासी है. स्थानीय प्रशासन जानकारी मिलते ही मरीजों को रायपुर भेजने की तैयारी में जुट गया है. इसके अलावा स्थानीय प्रशासन इस बात का पता लगाने में जुट गया है कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में कितने लोग आए हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम : हफ्ते भर में 500 से ज्यादा केस

संक्रमितों का आकंड़ा 2,200 के पार पहुंच गया

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 2,200 के पार पहुंच गया है. कोरोना वॉरियर्स, मजदूर और आम लोग की कौन कहे विधायक तक इसकी चपेट में आ चुके हैं. इस हफ्ते प्रदेश में कुल 526 नए मरीज मिले हैं. राहत की बात यह रही कि इस हफ्ते प्रदेश में 631 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. शासन का दावा है कि प्रदेश में रिकवरी रेट दूसरे राज्यों की तुलना में अच्छा है, लेकिन लगातार बढ़ते केस डरा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से अब तक प्रदेश में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 800 से ज्यादा हो गई है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.