रायपुर : रायपुर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस हरकत में आई है. मोवा में मंदिर से गहने और दान पेटी से कैश चोरी करने के केस को पुलिस ने सुलझा लिया है और इस मामले में तीन नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया है. तीनों पर चोरी में शामिल होने का आरोप है.
दरअसल, मोवा इलाके में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं बढ गई थी. मंदिर में चोरी की घटना के बाद से ही पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पुलिस ने कैश भी बरामद किया है.
पढे़ं :रायपुर : मामूली विवाद में बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्त में आए ये शातिर चोर पहले भी चोरी के केस में पकड़े गए थे. लेकिन तब पुलिस ने उन्हें समझाकर छोड़ दिया था. अब एक बार फिर चोरी के मामले में तीनों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.