रायपुरः राजधानी रायपुर में एक रिटायर्ड शिक्षिका ठगी का शिकार हो गईं. घुटने का इलाज कराने के नाम पर महिला से करीब 3 लाख रुपए की ठगी की गई है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है
इलाज के नाम पर ठगी
सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कोटा निवासी शीतला सिंह वर्ष 2011 में उच्च श्रेणी शिक्षक के पद से रिटायर हुई थी. शीतला सिंह को लगभग 12 वर्षों से घुटने में दिक्कत आ रही है. शीतला सिंह का एक बेटा सेना में कर्नल है. वर्तमान में वह पंजाब बॉर्डर पर पदस्थ हैं. बेटे ने अपने माता-पिता की देखभाल के लिए एक व्यक्ति को घर में रखा है.
आरोपी ने खुद आकर शिक्षिका से की बात
घटना 9 दिसंबर 2020 की है जब शीतला सिंह अपनी दवा लेने कोतवाली थाने के पास एक मेडिकल स्टोर पर गई थी. जहां पर आरोपी राहुल अग्रवाल ने महिला से बीमारी के बारे में पूछा. आरोपी ने पीड़िता को झांसे में लेते हुए बताया कि उसने भी अपनी मां का इलाज नागपुर में करवाया है. जिससे उसकी मां स्वस्थ हो चुकी है. आरोपी के बातों में आकर महिला इलाज कराने के लिए तैयार हो गई. जिसके बाद आरोपी राहुल और डॉ. रहमान कोटा स्थित शिक्षिका के घर पहुंचकर इलाज का ढोंग करते रहे. पीड़िता से इलाज के नाम पर 2 लाख 20 हजार और 75 हजार रुपए की दवा भी लिख दी.
पढ़ें- 1 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
इलाज के बाद नहीं मिला आराम
पीड़िता को आराम नहीं होने पर उसने दोनों आरोपियों से कई बार संपर्क किया. लेकिन आरोपियों ने पीड़िता का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. दोनों ही आरोपियों के मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं. सरस्वती नगर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.