रायपुर: पुरानी बस्ती पुलिस ने तीन महिलाओं को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों महिलाएं इंटरस्टेट गांजा तस्कर हैं, जिनके पास से पुलिस ने 17 किलो गांजा बरामद किया है. जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपी महिलाओं के खिलाफ पुरानी बस्ती पुलिस ने धारा 20बी नारकोटिक्स के तहत कार्रवाई की है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है. ये महिलाएं ओडिशा के कोरापुट की रहने वाली है. ये तीनों गांजा को कोरापुट से लाकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तस्करी करती थी. पुलिस ने इन महिला तस्करों के पास से लगभग 17 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. जब्त गांजे की कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपए है. तीनों महिला आरोपियों के खिलाफ पुरानी बस्ती पुलिस ने धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुरानी बस्ती पुलिस टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत भाटागांव ओवरब्रिज के पास पहुंची. यहां 3 महिलाएं अपने बैग में गांजा रखकर घूम रही थी. पुलिस ने दबिश देकर तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. महिला आरोपियों के कब्जे से 17 किलो गांजा बरामद किया गया है. -सुधांशु बघेल, थाना प्रभारी, पुरानी बस्ती
ओडिशा का गांजा यूपी में करती थी तस्करी: पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान महिलाओं ने बताया कि वे ओडिशा से गांजा लाकर यूपी के प्रयागराज में तस्करी करती हैं. गिरफ्तार महिलाओं का नाम तुलसा कोरा, पार्वती पुजारी और रश्मि पांगी है. ये सभी महिलाओं ओडिशा की ही रहने वाली है.