रायपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य शासन ने हवाई यात्रियों के लिए कड़ी गाइडलाइंस जारी की है. अब हवाई यात्रा के जरिए छत्तीसगढ़ आने वाले हवाई यात्रियों को अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. एयरपोर्ट पहुंचने से 72 घंटे पहले RTPCR जांच की रिपोर्ट अनिवार्य है. सभी संभागायुक्त और कलेक्टर को निर्देशित कर दिया गया है.
हवाई यात्रियों को कराना होगा RTPCR
जिन यात्रियों के पास RTPCR जांच की रिपोर्ट नहीं होगी उनका कोरोना टेस्ट एयरपोर्ट पर किया जाएगा. रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी SOP के अनुसार उन्हें क्वॉरेंटाइन या फिर कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा. अगर यात्री कोरोना टेस्ट के लिए अपनी सहमति नहीं देते हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें 7 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की जाएगी. छोटे बच्चों की कोरोना टेस्टिंग के बारे में पैरेंट्स से सहमति लेकर ही टेस्टिंग होगी. क्वॉरेंटाइन यात्रियों का 7 दिनों तक फॉलोअप लिया जाएगा. इंटरनेशनल उड़ानों के जरिए छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले यात्रियों के लिए भारत सरकार की तरफ से पहले से जारी SOP ही लागू रहेगा जिसका पालन करना अनिवार्य है.
कोरोना महाविस्फोट: एक दिन में 14,098 नए केस और 97 की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. शनिवार को रिकॉर्ड 14,098 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 4,668 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 85,860 पहुंच गई है.
रायपुर में शनिवार को 3797 नए मरीज मिले है. राजधानी में शुक्रवार शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर देश के किसी राज्य की पहली राजधानी है जहां इतना लंबा लॉकडाउन लगाया गया है.
दुर्ग में लगातार हालात खराब
दुर्ग में 2272 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. 23 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.
दुर्ग में कोरोना की बेकाबू स्थिति ने बढ़ाई केंद्रीय टीम की चिंता
10 अप्रैल के आंकड़े-
- नए एक्टिव केस- 14,098
- कुल एक्टिव केस - 85,860
- अबतक कुल पॉजिटिव-432776
- शनिवार को मौत-97
- अबतक कुल मौत-4777
राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस
- रायपुर-21329
- दुर्ग-18008
- राजनांदगांव-8388
- बिलासपुर-4759
- महासमुंद-3847
लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या-
तारीख | नए मरीज |
2 अप्रैल | 4174 |
3 अप्रैल | 5818 |
4 अप्रैल | 5250 |
5 अप्रैल | 7302 |
6 अप्रैल | 9921 |
7 अप्रैल | 10310 |
8 अप्रैल | 10652 |
9 अप्रैल | 11447 |
10 अप्रैल | 14,098 |