रायपुर: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 3 फरवरी को धरसीवां और तिल्दा जनपद में होना है. इस चुनाव में 2 लाख 517 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
धरसीवां जनपद के तहत 78 ग्राम पंचायतों के लिए होने वाले निर्वाचन में 1 लाख 49 हजार 646 मतदाता भाग लेंगे. इसमें 75 हजार 458 पुरुष, 74 हजार 177 महिला और 11 अन्य मतदाता शामिल हैं. धरसीवा जनपद में जनपद पंचायत सदस्य के 25 पद के लिए 124 प्रत्याशी, सरपंच के 78 पद के लिए 407 प्रत्याशी और पंच के 1234 पद के लिए 2791 प्रत्याशी निर्वाचन में हिस्सा लेंगे.
ठीक इसी क्रम में तिल्दा जनपद के तहत 101 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 50 हजार 871 मतदाता भाग लेंगे, जिसमें 75 हजार 830 पुरुष मतदाता और 75 हजार 40 महिला और 1 अन्य मतदाता शामिल हैं. तिल्दा जनपद में जनपद पंचायत सदस्य के 25 पद के लिए 111 प्रत्याशी, सरपंच के 101 पद के लिए 468 प्रत्याशी और पंच के 1386 पद के लिए 2980 प्रत्याशी निर्वाचन में हिस्सा लेंगे.