ETV Bharat / state

रायपुर : 3 फरवरी को तिल्दा और धरसीवां में पंचायत चुनाव - Third phase panchayat elections

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 3 फरवरी को धरसीवां और तिल्दा जनपद में होना है. धरसीवां जनपद के तहत 78 ग्राम पंचायतों के लिए होने वाले निर्वाचन में 1 लाख 49 हजार 646 मतदाता भाग लेंगे. इस क्रम में तिल्दा जनपद के तहत 101 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 50 हजार 871 मतदाता भाग लेंगे.

फाइल
फाइल
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 9:17 PM IST

रायपुर: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 3 फरवरी को धरसीवां और तिल्दा जनपद में होना है. इस चुनाव में 2 लाख 517 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

3 फरवरी को तिल्दा और धरसीवां में पंचायत चुनाव

धरसीवां जनपद के तहत 78 ग्राम पंचायतों के लिए होने वाले निर्वाचन में 1 लाख 49 हजार 646 मतदाता भाग लेंगे. इसमें 75 हजार 458 पुरुष, 74 हजार 177 महिला और 11 अन्य मतदाता शामिल हैं. धरसीवा जनपद में जनपद पंचायत सदस्य के 25 पद के लिए 124 प्रत्याशी, सरपंच के 78 पद के लिए 407 प्रत्याशी और पंच के 1234 पद के लिए 2791 प्रत्याशी निर्वाचन में हिस्सा लेंगे.

ठीक इसी क्रम में तिल्दा जनपद के तहत 101 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 50 हजार 871 मतदाता भाग लेंगे, जिसमें 75 हजार 830 पुरुष मतदाता और 75 हजार 40 महिला और 1 अन्य मतदाता शामिल हैं. तिल्दा जनपद में जनपद पंचायत सदस्य के 25 पद के लिए 111 प्रत्याशी, सरपंच के 101 पद के लिए 468 प्रत्याशी और पंच के 1386 पद के लिए 2980 प्रत्याशी निर्वाचन में हिस्सा लेंगे.

रायपुर: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 3 फरवरी को धरसीवां और तिल्दा जनपद में होना है. इस चुनाव में 2 लाख 517 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

3 फरवरी को तिल्दा और धरसीवां में पंचायत चुनाव

धरसीवां जनपद के तहत 78 ग्राम पंचायतों के लिए होने वाले निर्वाचन में 1 लाख 49 हजार 646 मतदाता भाग लेंगे. इसमें 75 हजार 458 पुरुष, 74 हजार 177 महिला और 11 अन्य मतदाता शामिल हैं. धरसीवा जनपद में जनपद पंचायत सदस्य के 25 पद के लिए 124 प्रत्याशी, सरपंच के 78 पद के लिए 407 प्रत्याशी और पंच के 1234 पद के लिए 2791 प्रत्याशी निर्वाचन में हिस्सा लेंगे.

ठीक इसी क्रम में तिल्दा जनपद के तहत 101 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 50 हजार 871 मतदाता भाग लेंगे, जिसमें 75 हजार 830 पुरुष मतदाता और 75 हजार 40 महिला और 1 अन्य मतदाता शामिल हैं. तिल्दा जनपद में जनपद पंचायत सदस्य के 25 पद के लिए 111 प्रत्याशी, सरपंच के 101 पद के लिए 468 प्रत्याशी और पंच के 1386 पद के लिए 2980 प्रत्याशी निर्वाचन में हिस्सा लेंगे.

Intro:रायपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत तीसरे चरण का मतदान 3 फरवरी को धरसीवा और तिल्दा जनपद में संपन्न कराया जाएगा।
इस चुनाव में 2 लाख 517 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।






Body:धरसीवा जनपद के तहत 78 ग्राम पंचायतों के लिए होने वाले निर्वाचन में 1 लाख 49 हजार 646 मतदाता भाग लेंगे जिसमें 75 हजार 458 पुरुष, 74 हजार 177 महिला तथा 11 अन्य मतदाता शामिल है।
धरसीवा जनपद में जनपद पंचायत सदस्य के 25 पद के लिए 124 प्रत्याशी सरपंच के 78 पद के लिए 407 प्रत्याशी, और पंच के 1234 पद के लिए 2791 प्रत्याशी निर्वाचन में हिस्सा लेंगे।


Conclusion:इसी तरह तिल्दा जनपद के तहत 101 ग्राम पंचायतों में 1लाख 50 हजार 871 मतदाता भाग लेंगे जिसमें 75 हजार 830 पुरुष मतदाता तथा 75 हजार 40 महिला एवं 1 अन्य मतदाता शामिल है।
तिल्दा जनपद में जनपद पंचायत सदस्य के 25 पद के लिए 111 प्रत्याशी, सरपंच के 101 पद के लिए 468 प्रत्याशी तथा पंच के 1386 पद के लिए 2980 प्रत्याशी निर्वाचन में हिस्सा लेंगे।


तीसरे चरण का चुनाव प्रचार 1 फरवरी की रात 10:00 बजे थम जाएगा...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.