रायपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनावी शोरगुल थम गया है. तीसरे चरण का मतदान 3 फरवरी को होना है. 27 जिले के 53 विकासखंडों के 4289 ग्राम पंचायत में चुनाव होने हैं.
3 फरवरी को सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं सुदूर अंचलों में सुबह 6:45 बजे से मतदान किया जाएगा. कुल 39,251 पदों के लिए चुनाव होना है. मतदान शांतिपूर्ण हो सके इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
पढ़ें :पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 74 फीसदी मतदान, रायगढ़ सबसे आगे
1,08,112 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मतदान के लिए 1,0805 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 3,132 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं और 1,069 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. कुल 53,68,857 मतदाता उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे.