रायपुर: 1 मई से 18 साल से 44 साल तक के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया है. रायपुर के भाटागांव में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में वैक्सीनेशन दोपहर 3:30 बजे शुरू हुआ. वहीं टीकाकरण शुरू होने के बाद कई विवाद भी सामने आए. जिन्होंने पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था, वे सेंटर पहुंचे. सेंटर में उन्हें टीका लगाने से मना कर दिया गया. राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सबसे पहले अंत्योदय राशन कार्ड धारकों का टीकाकरण होना है. ऐसे में उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है. जबकि केंद्र सरकार के ऑनलाइन पोर्टल में लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. उन्हें निराशा हाथ लगी. वे राज्य सरकार के इस फैसले से नाराज दिखे.
टीका लगाने पहुंचे विवेक मोदिया ने कहा कि उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था और उन्हें सेंटर में बताया जा रहा है कि अंत्योदय कार्ड होना आवश्यक है. केंद्र सरकार कुछ कह रही है वहीं राज्य सरकार ने अपना अलग नियम बना दिया है. संक्रमण के बीच हमें बाहर निकलने का शौक नहीं है. यदि वैक्सीन नहीं लगनी था तो पोर्टल में हमारा रजिस्ट्रेशन ही एक्सेप्ट नहीं होना चाहिए था. राज्य सरकार का ये फैसला निंदनीय है. वैक्सीनेशन में भी रिजर्वेशन का नियम बनाकर सरकार ने गलत किया है. ऐसे नियम नहीं बनाने चाहिए थे.
टीकाकरण का थर्ड फेज: छत्तीसगढ़ में लगाई जा रही है 18+ वालों को कोरोना वैक्सीन
'नियम को बदलने की जरूरत'
चंगोराभाठा निवासी अमित रघुवंशी अपनी पत्नी के साथ वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन सेंटर से बिना टीका लगाए वापस लौटना पड़ा. अमित ने कहा कि उन्हें दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक का अपॉइंटमेंट भाटागांव में बने सेंटर में मिला था, लेकिन यहां अंत्योदय कार्ड मांगा जा रहा है. सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. ऐसे नियम को बदलने की जरूरत है. ताकि हर नागरिक को वैक्सीन लग सके.
'लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं'
रायपुर नगर निगम जोन 6 कमिश्नर विनोद पांडे ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार पहले अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को टीका लगेगा, उसके बाद बीपीएल कार्ड और फिर एपीएल सामान्य कार्ड धारकों को टीका लगेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. उनका भी नंबर आएगा और उन्हें भी वैक्सीन लगाई जाएगी.
होम आइसोलेट मरीजों के लिए ऑक्सीजन घर पहुंच सेवा का सीएम ने किया शुभारंभ
राज्य सरकार के आदेशानुसार किया जा रहा टीकाकरण
शहरी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर किशोर कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार के आदेश अनुसार वैक्सीनेशन किया जा रहा है. हमें जो आदेश प्राप्त हुए हैं, उसी के अनुसार ही अंत्योदय कार्ड धारकों को प्राथमिकता दी जा रही है. फिलहाल जिन लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें वैक्सीन लगाने का आदेश नहीं है. प्राथमिकता अंत्योदय कार्ड धारकों को है. आज उन्हें वैक्सीन लगेगी.