ETV Bharat / state

Rakshabandhan 2022 थर्ड जेंडर समुदाय ने रक्षाबंधन मनाकर समाज को दिया संदेश - Third gender community raipur

रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे देश में मनाया जा रहा है.इसी कड़ी में थर्ड जेंडर समुदाय ने भी इस त्यौहार को अलग तरीके से मनाकर लोगों को संदेश दिया है.

Third gender community gave a message to the society by celebrating Rakshabandhan
थर्ड जेंडर समुदाय ने रक्षाबंधन मनाकर समाज को दिया संदेश
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 6:44 PM IST

रायपुर : आज पूरे देश सहित प्रदेश में राखी का पर्व (rakhi 2022 ) बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा (Rakshabandhan 2022 ) है. इस पर्व में सभी वर्ग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं . इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तृतीय लिंग समुदाय (Third gender community raipur) के लोगों ने पेड़ पौधों को तिलक लगा राखी बांधकर यह पर्व मनाया. गरिमा गृह सरोना के समीप तृतीय लिंग समुदाय के लोगों ने पेड़ पौधों को तिलक लगाया प्रणाम किया और राखी बांधकर कृतज्ञता व्यक्त की. पेड़ पौधों के सुरक्षा करने के लिए सभी साथी वचनबद्ध हुए.

प्रकृति को सहेजना हमारा कर्तव्य : छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति के सचिव रवीना बरीहा ने कहा कि '' हमें प्रकृति का हर परिस्थिति में संरक्षण करना होगा. तभी हम बीमारियों से बच सकते हैं. मितवा के सदस्य देव ने कहा कि अक्सर हम अपने आसपास की चीजों की कृतज्ञता व्यक्त करना भूल जाते हैं. पेड़ पौधे नहीं होते तो ऑक्सीजन नहीं मिलता और हमारा जीवन नहीं होता. इसलिए प्रकृति को सहेज कर रखना हमारी जिम्मेदारी है.''

ये भी पढ़ें- केंद्रीय जेल रायपुर में बंद भाईयों को राखी भेजने लगी बहनों की कतार

पेड़-पौधों को ही बनाया भाई : बिंदिया ने बताया कि ''मितवा समिति तृतीय लिंग व्यक्तियों का सामुदायिक संगठन है . समिति के सदस्य प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के दिन प्रकृति को अपना भाई मानकर यह त्यौहार मनाते हैं. इस अवसर में समुदाय के व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे.''

रायपुर : आज पूरे देश सहित प्रदेश में राखी का पर्व (rakhi 2022 ) बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा (Rakshabandhan 2022 ) है. इस पर्व में सभी वर्ग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं . इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तृतीय लिंग समुदाय (Third gender community raipur) के लोगों ने पेड़ पौधों को तिलक लगा राखी बांधकर यह पर्व मनाया. गरिमा गृह सरोना के समीप तृतीय लिंग समुदाय के लोगों ने पेड़ पौधों को तिलक लगाया प्रणाम किया और राखी बांधकर कृतज्ञता व्यक्त की. पेड़ पौधों के सुरक्षा करने के लिए सभी साथी वचनबद्ध हुए.

प्रकृति को सहेजना हमारा कर्तव्य : छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति के सचिव रवीना बरीहा ने कहा कि '' हमें प्रकृति का हर परिस्थिति में संरक्षण करना होगा. तभी हम बीमारियों से बच सकते हैं. मितवा के सदस्य देव ने कहा कि अक्सर हम अपने आसपास की चीजों की कृतज्ञता व्यक्त करना भूल जाते हैं. पेड़ पौधे नहीं होते तो ऑक्सीजन नहीं मिलता और हमारा जीवन नहीं होता. इसलिए प्रकृति को सहेज कर रखना हमारी जिम्मेदारी है.''

ये भी पढ़ें- केंद्रीय जेल रायपुर में बंद भाईयों को राखी भेजने लगी बहनों की कतार

पेड़-पौधों को ही बनाया भाई : बिंदिया ने बताया कि ''मितवा समिति तृतीय लिंग व्यक्तियों का सामुदायिक संगठन है . समिति के सदस्य प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के दिन प्रकृति को अपना भाई मानकर यह त्यौहार मनाते हैं. इस अवसर में समुदाय के व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.