रायपुर: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी तिलक नगर पानी टंकी से 24 अगस्त की शाम और 25 अगस्त की सुबह पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी. इस दौरान आधा दर्जन वार्ड के हजारों लोग प्रभावित होंगे. दरअसल नगर निगम रामनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास 500 MM व्यास की डीआई पाइप लाइन को गुढ़ियारी के तिलक नगर की ओर जाने वाली मुख्य राइजिंग लाइन से कनेक्ट करने का काम करेगा. इस कारण दो दिनों तक पानी टंकी से पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
बता दें कि पहले यह काम 17 अगस्त को होना था, लेकिन इस दौरान मौसम खराब होने के कारण नगर निगम के जल विभाग ने मरम्मत कार्य को स्थगित कर दिया था. मरम्मत कार्य 24 अगस्त को शुरू होगा. जिसके चलते तिलक नगर पानी टंकी से पेयजल की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद 25 अगस्त की शाम तक पेयजल की आपूर्ति पहले जैसे शुरू हो जाएगी.
पढ़े :- गरियांबद: नए इलाकों को चिन्हित कर घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन
मरम्मत कार्य से आधा दर्जन वार्ड होंगे प्रभावित
गुढ़ियारी तिलक नगर पानी टंकी से जुड़े आधा दर्जन वार्ड प्रभावित रहेंगे, जिनमें ठक्कर बापा वार्ड, मौलाना अबुल कलाम वार्ड, बाल गंगाधर तिलक वार्ड, कन्हैयालाल बाजारी वार्ड, दानवीर भामाशाह वार्ड सीधे तौर पर प्रभावित होंगे. गुढ़ियारी को छोड़कर शहर की अन्य पानी टंकियों में पंप के माध्यम से जल प्रदाय की सुविधा जारी रहेगी.