रायपुर: छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल में बदलाव को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसी खबरें भी सामने आईं कि कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है और नए चेहरों को मौका मिल सकता है. इसके साथ ही कुछ मिनिस्टर्स के मंत्रालय बदलने जाने की भी चर्चा है. हालांकि इन सबके बीच बघेल कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहेदव ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया है. सिंहदेव ने कहा कि कैबिनेट में फेरबदल की बात नकार दी.
रायपुर : लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने निर्माणाधीन रेलवे अंडर ब्रिज का जायजा लिया
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 5 से 7 जून तक रायपुर के दौरे पर आने वाले थे, लेकिन किसी कारण पुनिया का प्रस्तावित दौरा स्थगित हो गया है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी है. टीएस सिंहदेव ने बताया कि पीएल पुनिया का छत्तीसगढ़ प्रवास स्थगित हो गया है. अब पुनिया अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ आएंगे. पुनिया के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर जब मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे समन्वय समिति की बैठक में शामिल होंगे. साथ ही हो सकता है कि निगम मंडलों के नाम पर भी चर्चा हो.
जेसीसी(जे) के कांग्रेस में विलय की अटकलों के बीच पीएल पुनिया का छत्तीसगढ़ दौरा
मंत्रियों की रिपोर्ट कार्ड हो रहा तैयार
लगभग डेढ़ साल से ज्यादा का समय कांग्रेस सरकार का बीत चुका है. इस बीच सभी मंत्रियों की रिपोर्ट कार्ड तैयार की जाने की जानकारी सूत्रों के हवाले से आ रही है. इस रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही मंत्रियों के प्रभार विभाग सहित अन्य तरह का फेरबदल किया जा सकता है.