ETV Bharat / state

बैंड बाजा बारात पर चोर गैंग की नजर: रायपुर में घूम रहे सूट बूट वाले चोर, शादी पार्टियों में रहें सावधान - एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट

Theft in wedding parties in Raipur सावधान रायपुर, क्योंकि शहर में बैंड बाजा बारात पर अब चोर गैंग की नजर है. ये चोर गैंग लगातार शादी पार्टियों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. रायपुर की कई शादी और पार्टियों में लाखों की चोरियां हुई है. इस तरह की वारदात ने रायपुर पुलिस की नाक में दम कर दिया है. जानिए ये चोर गिरोह कैसे चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है.theft in marriage ceremony

Theft in wedding parties in Raipur
बैंड बाजा बारात पर चोर गैंग की नजर
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 5:58 PM IST

रायपुर: Theft in wedding parties in Raipur शादी का सीजन शुरू होने के साथ ही अंतर्राज्यीय चोर गिरोह राजधानी रायपुर में फिर सक्रिय हो गए हैं. खास बात यह है कि ये गैंग शादी समारोह को ही टारगेट करता है. सूट बूट पहनकर शादी समारोह में शामिल होता है. उसके बाद दावत का लुफ्त उठाने के साथ ही डीजे की धुन पर यह जमकर डांस करते हैं. फिर महंगे गिफ्ट, कैश और गहनों को पार करदेते हैं. ये गैंग दूल्हा और दुल्हन के गहने को भी नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में शादी समारोह में रायपुरियंस को सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि यह गैंग अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि पुलिस इनकी तालाश में जुटी हुई है. theft in marriage ceremony



सोने के जेवर समेत नगदी पर चोर गैंग का शादी में निशाना: राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना इलाके के सिब्बल पैलेस में बीते दिनों मंगलवार को जश्न का महौल था. कारोबारी नाग फैमिली की शादी थी. मंगलवार को वहां रिसेप्शन हो रहा था. इसी बीच वहां सूट बूट पहनकर अज्ञात चोर घुस गए. चोरों ने पार्टी में खूब एंजाय किया. उन्होंने दावत का लुफ्त उठाया. फिर डीजे की धुन में जमकर थिरके. लड़के और लड़की पक्ष के साथ मिलकर गप शप भी लड़ाए. इसके बाद जैसे ही दूल्हा और दुल्हन खाना खाने के लिए स्टेज से नीचे उतरे. फिर मौका देखकर गिफ्ट आइटम के साथ ही सोने के जेवर और नगदी ले कर वह नौ दो ग्यारह हो गए. इसकी शिकायत नाग परिवार ने थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने नाग परिवार की शिकायत पर करीब चार लाख की चोरी की शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.raipur crime news


रायपुर पुलिस को मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के गैंग पर संदेह:रायपुर एसएसपी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस के साथ ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को मामले की तफ्तीश में लगा दिया है. बताया जा रहा है कि सूट बूट पहनकर शादी समारोह में घुसकर चोरी की वारदात को ज्यादातर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के चोर गैंग अंजाम देते हैं. इसके अलावा ओडिशा के कुछ इलाकों में भी इस तरह की चोरियां होती है. फिलहाल पुलिस ने टीम को अलग अलग राज्यों में भेज दिया है. इस मामले कुछ संदिग्धों के सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. जिसके आधार पर चोर गैंग की तलाश की जा रही है

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी में चोरी, कैश और गहनों का बैग बच्चे ने किया पार


शादी पार्टी को चोर गैंग बनाता है निशाना: पुलिस के मुताबिक शादी सीजन शुरू होते ही कुछ गैंग सक्रिय हो जाते हैं. इसी के तहत शादी समारोह में कुछ बाहरी गिरोह के बदमाश सूट बूट पहनकर शादी समारोह में घुसते हैं और बड़ी आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. क्राइम डीएसपी दिनेश सिन्हा ने बताते हैं कि यह बड़े ही शातिर चोर हैं. बहुत जल्दी है लोगों से घुलमिल जाते हैं. उसके बाद आसानी से हाथ साफ कर फरार हो जाते हैं. पुलिस इस गिरोह का जल्द ही पर्दाफास करेगी.

रायपुर: Theft in wedding parties in Raipur शादी का सीजन शुरू होने के साथ ही अंतर्राज्यीय चोर गिरोह राजधानी रायपुर में फिर सक्रिय हो गए हैं. खास बात यह है कि ये गैंग शादी समारोह को ही टारगेट करता है. सूट बूट पहनकर शादी समारोह में शामिल होता है. उसके बाद दावत का लुफ्त उठाने के साथ ही डीजे की धुन पर यह जमकर डांस करते हैं. फिर महंगे गिफ्ट, कैश और गहनों को पार करदेते हैं. ये गैंग दूल्हा और दुल्हन के गहने को भी नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में शादी समारोह में रायपुरियंस को सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि यह गैंग अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि पुलिस इनकी तालाश में जुटी हुई है. theft in marriage ceremony



सोने के जेवर समेत नगदी पर चोर गैंग का शादी में निशाना: राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना इलाके के सिब्बल पैलेस में बीते दिनों मंगलवार को जश्न का महौल था. कारोबारी नाग फैमिली की शादी थी. मंगलवार को वहां रिसेप्शन हो रहा था. इसी बीच वहां सूट बूट पहनकर अज्ञात चोर घुस गए. चोरों ने पार्टी में खूब एंजाय किया. उन्होंने दावत का लुफ्त उठाया. फिर डीजे की धुन में जमकर थिरके. लड़के और लड़की पक्ष के साथ मिलकर गप शप भी लड़ाए. इसके बाद जैसे ही दूल्हा और दुल्हन खाना खाने के लिए स्टेज से नीचे उतरे. फिर मौका देखकर गिफ्ट आइटम के साथ ही सोने के जेवर और नगदी ले कर वह नौ दो ग्यारह हो गए. इसकी शिकायत नाग परिवार ने थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने नाग परिवार की शिकायत पर करीब चार लाख की चोरी की शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.raipur crime news


रायपुर पुलिस को मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के गैंग पर संदेह:रायपुर एसएसपी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस के साथ ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को मामले की तफ्तीश में लगा दिया है. बताया जा रहा है कि सूट बूट पहनकर शादी समारोह में घुसकर चोरी की वारदात को ज्यादातर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के चोर गैंग अंजाम देते हैं. इसके अलावा ओडिशा के कुछ इलाकों में भी इस तरह की चोरियां होती है. फिलहाल पुलिस ने टीम को अलग अलग राज्यों में भेज दिया है. इस मामले कुछ संदिग्धों के सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. जिसके आधार पर चोर गैंग की तलाश की जा रही है

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी में चोरी, कैश और गहनों का बैग बच्चे ने किया पार


शादी पार्टी को चोर गैंग बनाता है निशाना: पुलिस के मुताबिक शादी सीजन शुरू होते ही कुछ गैंग सक्रिय हो जाते हैं. इसी के तहत शादी समारोह में कुछ बाहरी गिरोह के बदमाश सूट बूट पहनकर शादी समारोह में घुसते हैं और बड़ी आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. क्राइम डीएसपी दिनेश सिन्हा ने बताते हैं कि यह बड़े ही शातिर चोर हैं. बहुत जल्दी है लोगों से घुलमिल जाते हैं. उसके बाद आसानी से हाथ साफ कर फरार हो जाते हैं. पुलिस इस गिरोह का जल्द ही पर्दाफास करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.