रायपुर: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार से सिनेमाघर खोल दिए जाएंगे. राज्य सरकार ने मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों को खोलने के आदेश दे दिए हैं. दर्शक फिल्मों का लुत्फ उठा पाएंगे. दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 8 महीनों से सिनेमाघर बंद थे, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के बाद अब प्रदेश के सभी शहरों के मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों को शुक्रवार से खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है.
केंद्र सरकार ने एक महीने पहले ही मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी थी, लेकिन प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने सिनेमाघरों को बंद रखने के लिए कहा था, लेकिन अब राज्य सरकार ने सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी है.
पढ़ें- बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश में की आत्महत्या
सुरक्षा के खास इंतजाम
कोरोना का संक्रमण अभी भी प्रदेश में जारी है. सीटों की व्यवस्था सिनेमाघरों में सबसे अहम होगी. सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघरों में खास सीटिंग अरेजमेंट किए गए हैं. एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था रहेगी. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सैनिटाइजेशन आदि की व्यवस्था भी सिनेमाघरों में रहेगी. मल्टीप्लेक्स और टॉकीज में ऑनलाइन टिकटों के अलावा और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने का इंतजाम किया जाएगा. सिर्फ 50% लोग ही सिनेमाघरों में एक साथ सिनेमा के देख पाएंगे.
पिछले 8 महीने से कोरोना के कारण देशभर में सभी सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स बंद थे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में करीब 125 स्क्रीन पर फिल्में दिखाई जाती हैं. राजधानी में कुल 5 मॉल और 4 सिनेमा घर हैं. नई फिल्म ना होने के चलते अभी फिलहाल मिल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में पुरानी फिल्में ही स्क्रीन पर दिखाई जाएंगी. पिछले 8 महीनों में सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स बंद होने से 200 करोड़ से ज्यादा का नुकसान सिनेमाघर मालिकों को हो चुका है.