रायपुर: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में फिर एक बार मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. यह बदलाव 18 मार्च से 20 मार्च के बीच प्रदेश में होगा, साथ ही एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश और प्रदेश के एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
मौसम विभाग का कहना है कि 'उत्तरी तमिलनाडु से लेकर पूर्वी विदर्भ तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जिसके प्रभाव से मौसम बदल सकता है. वहीं मौसम वैज्ञानिक आरके बैस ने बताया कि 'प्रदेश में 18 मार्च से लेकर 20 मार्च तक एक से दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश और एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है. जिसके बाद अधिकतम तापमान में तेजी आएगी.
गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी तमिलनाडु से लेकर पूर्वी विदर्भ तक 0.9 किलोमीटर में एक द्रोणिका बनी हुई है. छत्तीसगढ़ के आस-पास 0.9 किलोमीटर में एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है, साथ ही उत्तरी तट ओडीशा के आसपास 0.9 किलोमीटर पर एक चक्रीय घेरा बना हुआ है, जिसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.