रायपुर: 16वीं जनगणना के लिए राज्य सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए 62 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. इस बार जनगणना का काम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जाएगा.
विभाग ने मांगे नाम
जनगणना के लिए विभाग की ओर से कर्मचारियों के नाम मांगवाए जा रहे हैं. विभााग के निर्देश के मुताबिक जनगणना में ड्यूटी लगने के बाद कर्मचारी काम करने से इनकार नहीं कर सकते. इसके साथ ही जनगणना का काम नहीं करने वाले लोगों को जुर्माना और 3 साल की जेल भी हो सकती है.
पहले चरण में मकानों की जनगणना
पहले चरण में मकान की जनगणना 25 अप्रैल से 10 जून 2020 तक चलेगी. इनमें मकानों की जनगणना की जाएगी.