ETV Bharat / state

पाकिस्तान से आए सिख समाज के जत्थे का रायपुर में हुआ जोरदार स्वागत

पाकिस्तान से निकले सिख समाज का जत्था रायपुर पहुंच चुका है. गुरु नानकदेव के 550वां प्रकाश पर्व मनाने के लिए ये जत्था पाकिस्तान से निकला है.

पाकिस्तान से निकला सिख समाज का जत्था
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 10:47 PM IST

Updated : Sep 7, 2019, 11:23 PM IST

रायपुर : पाकिस्तान से निकला सिख समाज का जत्था शनिवार को राजधानी रायपुर पहुंचा. इनका स्वागत राजधानी के हर गुरुद्वारे में किया गया है. सिख समाज की ओर से 12 नवंबर को अपने पहले धर्म गुरु नानक देव का 550 वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा.

सिख समाज के जत्थे का रायपुर में हुआ जोरदार स्वागत

गुरु नानक देव के संदेश को दुनियाभर में पहुंचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा निकाली गई है. इस यात्रा की शुरुआत गुरु नानक देव के जन्म स्थल ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से हुई, जो की तारण गुरु नानक होते हुए बिलासपुर पहुंची. वहां से निकलकर यह यात्रा शनिवार को राजधानी रायपुर पहुंची, जहां सिख समाज ने जमकर स्वागत किया गया.

शनिवार दोपहर रावणभाठा गुरुद्वारा पहुंचने के बाद विधानसभा रोड से मोवा होते हुए श्याम नगर गुरुद्वारा पहुंची. इसके बाद तेलीबांधा स्थित गुरुद्वारे पहुंचकर जत्था रात्रि विश्राम करके रविवार की सुबह टाटीबंध गुरुद्वारा होते हुए आगे बढ़ेंगे. इस यात्रा में पालकी में विराजमान साहिब गुरु ग्रंथ साहिब के पुरातन स्वरूप और गुरु नानक देव के खड़ाव और वस्त्र भी हैं, जिसके दर्शन के लिए लोग तरसते हैं. गुरु साहिब खुद संगत को दर्शन देने आए हैं

रायपुर : पाकिस्तान से निकला सिख समाज का जत्था शनिवार को राजधानी रायपुर पहुंचा. इनका स्वागत राजधानी के हर गुरुद्वारे में किया गया है. सिख समाज की ओर से 12 नवंबर को अपने पहले धर्म गुरु नानक देव का 550 वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा.

सिख समाज के जत्थे का रायपुर में हुआ जोरदार स्वागत

गुरु नानक देव के संदेश को दुनियाभर में पहुंचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा निकाली गई है. इस यात्रा की शुरुआत गुरु नानक देव के जन्म स्थल ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से हुई, जो की तारण गुरु नानक होते हुए बिलासपुर पहुंची. वहां से निकलकर यह यात्रा शनिवार को राजधानी रायपुर पहुंची, जहां सिख समाज ने जमकर स्वागत किया गया.

शनिवार दोपहर रावणभाठा गुरुद्वारा पहुंचने के बाद विधानसभा रोड से मोवा होते हुए श्याम नगर गुरुद्वारा पहुंची. इसके बाद तेलीबांधा स्थित गुरुद्वारे पहुंचकर जत्था रात्रि विश्राम करके रविवार की सुबह टाटीबंध गुरुद्वारा होते हुए आगे बढ़ेंगे. इस यात्रा में पालकी में विराजमान साहिब गुरु ग्रंथ साहिब के पुरातन स्वरूप और गुरु नानक देव के खड़ाव और वस्त्र भी हैं, जिसके दर्शन के लिए लोग तरसते हैं. गुरु साहिब खुद संगत को दर्शन देने आए हैं

Intro:रायपुर पाकिस्तान से सिख समाज का निकला जत्था दल आज राजधानी रायपुर पहुंचा और राजधानी रायपुर के हर गुरुद्वारे में स्वागत किया गया यह जत्था दल कल बिलासपुर में था और आज राजधानी पहुंचा सिख समाज 12 नवंबर को अपने पहले धर्म गुरु गुरु नानक देव का 550 वां प्रकाश पर्व मनाने जा रहा है


Body:दुनिया भर में यह संदेश पहुंचाने के लिए 27 अगस्त को गुरु नानक देव जी के जन्म स्थान ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से समाज ने कल तारण गुरु नानक आया अंतरराष्ट्रीय यात्रा शुरू की है यह यात्रा कल बिलासपुर में थी जो आज शनिवार को राजधानी रायपुर पहुंची सिख समाज ने जमकर स्वागत किया


Conclusion:शनिवार दोपहर रावणभाठा गुरुद्वारा पहुंचने बाद विधानसभा रोड से मोवा होते हुए श्याम नगर गुरुद्वारा पहुंची जिसके बाद तेलीबांधा स्थित गुरुद्वारे पहुंचकर जत्था आज रात्रि विश्राम करके कल सुबह रायपुर के टाटीबंध गुरुद्वारा होते हुए आगे बढ़ेगी इस यात्रा में पालकी साहिब में विराजमान साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जीके पुरातन स्वरूप और गुरु नानक देव जी के खड़ाव और वस्त्र भी हैं जिस गुरु स्थान के दर्शन के लिए लोग तरसते हैं वहां से गुरु साहिब खुद संगत को दर्शन देने आए हैं


वाइट

बाइट


रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
Last Updated : Sep 7, 2019, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.