रायपुर: raipur crime news शादियों का सीजन शुरू होते ही प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर से उठाईगिरी गैंग सक्रिय हो गया है. यह गैंग शादी के फंक्शन में मेहमान बनकर शरीक होता है. फिर बाकायदा दावत भी खाते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देता है.
क्या है मामला: मामला रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है. जहां सिब्बल पैलेस में मंगलवार रात रियल स्टेट कारोबारी के बेटे की शादी का रिसेप्शन था. सभी खुश थे और मेहमान नवाजी में लगे हुए थे. आने वाले गेस्ट नव दंपती को अपने साथ लाए गिफ्ट देकर आशीर्वाद दे रहे थे. उसके बाद खाना खाकर डीजे की धुन में डांस कर रहे थे. इस सिलसिले के बीच एक उठाईगिरी गैंग भी शादी में पहुंची. उन्होंने पहले खाना खाया और फिर डीजे के धुन में तब तक नाचते रहे, जब तक स्टेज में उन्हें गिफ्ट लेकर भागने का मौका नहीं मिल गया.
गिफ्ट और कैश पार: बताया जा रहा है कि शादी समारोह में अतिथियों के अलावा वर और कन्या पक्ष अपनी धुन में थे. सभी जमकर थिरक रहे थे. इसी बीच दूल्हा दुल्हन खाना खाने के लिए स्टेज से नीचे उतरे. जैसे ही दोनों नीचे उतरे उसी दौरान यह गैंग स्टेज पर पहुंचा और मौका देखकर वहां रखे गिफ्टों से भरा बैग लेकर चलते बने. जब दूल्हे के परिजन स्टेज में चढ़े तो गिफ्ट और नगदी गायब देखकर हैरान हो गए. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज अंजान लोगों की पतासाजी की गई. इसमें कुछ संदिग्धों की पहचान हुई. इसके बाद नाग परिवार ने थाने में शिकायत की. शिकायत में बताया कि बैग में जेवर और नगदी मिलाकर कुल 4 लाख रूपये का सामान था. उसे बदमाश लेकर फरार हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: भूमि अधिग्रहण मामला: एसईसीएल ने बुलाई ग्राम सभा, लंबित पड़े मामलों पर हुई चर्चा
क्या कहती है पुलिस: मंदिर हसौद थाना प्रभारी ने बताया कि "दो नाबालिगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. उनकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. उनके हुलिए के अनुसार अज्ञात नाबालिगों की तलाश की जा रही है. उन्हें जल्द पकड़ा जाएगा.