ETV Bharat / state

विधानसभा LIVE UPDATE: सदन में गूंजा बारदाना खरीदी, बठेना में 5 मौतों का मामला - 8 मार्च बजट सत्र

Chhattisgarh Legislative Assembly
छत्तीसगढ़ विधानसभा
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 10:50 AM IST

Updated : Mar 8, 2021, 2:15 PM IST

14:12 March 08

भाजपा विधायक दल जाएगा दुर्ग के बठेना गांव

भाजपा विधायक दल दुर्ग के बठेना गांव जाएगा. गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे भाजपा नेता. बठेना में हुई थी एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत.

12:51 March 08

बृजमोहन अग्रवाल ने बठेना में 5 लोगों की मौत का उठाया मुद्दा

सदन में बृजमोहन अग्रवाल ने बठेना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत पर सरकार को घेरा. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के जिले में पहले 4 लोगों की हत्या होती है, फिर 5 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार जमीन माफिया से इस पूरे प्रदेश को कलंकित कर रही है. उन्होंने हत्यारों को बचाने की कोशिश करने का आरोप सरकार पर लगाया. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हत्या को छिपाने के लिए इस पूरे मामले को आत्महत्या बताया जा रहा है. 

12:42 March 08

धरमलाल कोशिश ने शिक्षा के प्रति सरकार की गंभीरता को लेकर किए सवाल

धरमलाल कोशिश ने शिक्षा के प्रति सरकार की गंभीरता को लेकर किए सवाल

शिक्षा के प्रति सरकार की गंभीरता को लेकर उठाए सवाल. धरमलाल कोशिश ने कहा कि सरकार के पास में सरी समस्या का एक ही निदान है कोरोना. इस पर मंत्री रविंद्र चौबे ने चुटकी लेते हुए कहा कि कोरोना देवी पर व्यंग और हास्य न करें. जिन-जिन ने ऐसा किया है उन्हें कोरोना हुआ है.  

सवाल: 1 जनवरी 2019 से अब तक कितने स्कूल खोले गए? कितनों का उन्नयन किया गया?  

जवाब: 2019-20 में हाईयर और सेकेंडरी स्कूल खोला गया है. 2020-21 में कोरोना काल की वजह से कई काम रूके हुए थे.  

12:40 March 08

सदन में विधायकों के संक्रमित होने का मुद्दा भी उठा

सदन में विधायकों के संक्रमित होने का मुद्दा भी उठा. विधायक कुलदीप जुनेजा ने इस पर चिंता जताई. उन्होंने सदन जल्द से जल्द खत्म करने की मांग रखी. दो विधायक और दो मंत्रियों के संक्रमित होने की जानकारी भी उन्होंने दी. विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना को लेकर सभी को एहतियात बरतने की सलाह दी.

11:54 March 08

धरमलाल कौशिक ने कहा छत्तीसगढ़ में किसानों का शोषण

सदन में नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों का शोषण हो रहा है. किसानों ने बोरा दुकानों से क्रय किया और धान बेचा. किसानों ने 55-60 रुपये में बोरा खरीदा था. वहीं राज्य सरकार ने 15 रुपये प्रति बोरा की दर से खरीदी की. 

11:47 March 08

सदन में बारदाने की खरीदी का उठा मुद्दा

सदन में बारदाने की खरीदी को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सवाल किया. धरमलाल कौशिक ने कहा कि बोरे की व्यवस्था के नाम पर राज्य सरकार केंद्र सरकार को बदनाम कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा बारदाने की व्यवस्था नहीं की जाती है. 

सवाल: साढ़े 4 लाख गठन की आवश्यकता थी, लेकिन राज्य सरकार ने 1 लाख 40 हजार गठान का आदेश क्यों दिया ? 

जवाब: मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि केंद्र सरकार ने 3 लाख गठान देने का वादा किया था. बाद में बारदाने में कटौती कर दी. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना के चलते जूट का कार्य नहीं हुआ है. जूट मिल बंद होने के चलते गठान उपलब्ध नहीं हुआ है. हमने पीडीएस का बारदाना उपयोग किया है. धान खरीदी बीत गई, लेकिन अभी तक केंद्र से गठान नहीं मिला. 

11:18 March 08

महिला विधायकों ने दी शुभकामनाएं

सदन में महिला विधायकों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया ने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें मतदान का अधिकार है.

11:01 March 08

सदन की कार्रवाई शुरू

छ्त्तीसगढ़ विधानसभा के 11वें दिन की कार्रवाई शुरू

10:27 March 08

आज इन मुद्दों पर होगी चर्चा

सदन में आज इन मुद्दों पर होगी चर्चा

  • विधायक गुलाब कमरो आज आदिम जाति विकास मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से स्कूल शिक्षा विभाग में एमआईएस प्रशासक के पद को लेकर सवाल करेंगे.
  • चंदन कशयप आदिम जाति विकास मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से नरायणपुर विधानसभा क्षेत्र के आश्रम, छात्रावास को लेकर सवाल करेंगे.

09:12 March 08

विधानसभा LIVE UPDATE: सदन में गूंजा बारदाना खरीदी, बठेना में 5 मौतों का मामला

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन सदन में विभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. प्रश्नकाल में बीजेपी विधायकों ने गांधी प्रतिमा लगाने में भ्रष्टाचार, गोबर खरीदी, उद्योगों के जल कर बकाया के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा.

गांधी प्रतिमा में भ्रष्टाचार का मामला गूंजा

बीजेपी विधायकों ने सदन में सत्ता पक्ष को घेरते हुए कहा कि पुरानी मूर्ति को नया रंग लगाकर मंत्रालय में लगाया गया. बीजेपी ने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव देकर चर्चा की मांग की. बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह ऐसा मामला है कि गलती सुधारकर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. इससे छत्तीसगढ़ की पूरे देश में बदनामी हो रही है. अग्रवाल ने कहा कि मैं भी संस्कृति मंत्री रहा हूं, मूर्ति बनाने के सौ तरीके की प्रक्रियाएं होती हैं. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापना में भ्रष्टाचार किया गया. मुख्यमंत्री के हाथों उसका उद्घाटन कराया गया. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि मंत्रालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति लगाने में भ्रष्टाचार किया गया.

  • 4 मार्च से 23 मार्च तक बजट अनुदान मांग पर चर्चा होगी.
  • 24 मार्च को विनियोग विधेयक पेश होगा.

बजट सत्र के आठवें दिन सेस और अवैध रेत खनन पर सदन में हंगामा

14:12 March 08

भाजपा विधायक दल जाएगा दुर्ग के बठेना गांव

भाजपा विधायक दल दुर्ग के बठेना गांव जाएगा. गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे भाजपा नेता. बठेना में हुई थी एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत.

12:51 March 08

बृजमोहन अग्रवाल ने बठेना में 5 लोगों की मौत का उठाया मुद्दा

सदन में बृजमोहन अग्रवाल ने बठेना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत पर सरकार को घेरा. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के जिले में पहले 4 लोगों की हत्या होती है, फिर 5 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार जमीन माफिया से इस पूरे प्रदेश को कलंकित कर रही है. उन्होंने हत्यारों को बचाने की कोशिश करने का आरोप सरकार पर लगाया. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हत्या को छिपाने के लिए इस पूरे मामले को आत्महत्या बताया जा रहा है. 

12:42 March 08

धरमलाल कोशिश ने शिक्षा के प्रति सरकार की गंभीरता को लेकर किए सवाल

धरमलाल कोशिश ने शिक्षा के प्रति सरकार की गंभीरता को लेकर किए सवाल

शिक्षा के प्रति सरकार की गंभीरता को लेकर उठाए सवाल. धरमलाल कोशिश ने कहा कि सरकार के पास में सरी समस्या का एक ही निदान है कोरोना. इस पर मंत्री रविंद्र चौबे ने चुटकी लेते हुए कहा कि कोरोना देवी पर व्यंग और हास्य न करें. जिन-जिन ने ऐसा किया है उन्हें कोरोना हुआ है.  

सवाल: 1 जनवरी 2019 से अब तक कितने स्कूल खोले गए? कितनों का उन्नयन किया गया?  

जवाब: 2019-20 में हाईयर और सेकेंडरी स्कूल खोला गया है. 2020-21 में कोरोना काल की वजह से कई काम रूके हुए थे.  

12:40 March 08

सदन में विधायकों के संक्रमित होने का मुद्दा भी उठा

सदन में विधायकों के संक्रमित होने का मुद्दा भी उठा. विधायक कुलदीप जुनेजा ने इस पर चिंता जताई. उन्होंने सदन जल्द से जल्द खत्म करने की मांग रखी. दो विधायक और दो मंत्रियों के संक्रमित होने की जानकारी भी उन्होंने दी. विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना को लेकर सभी को एहतियात बरतने की सलाह दी.

11:54 March 08

धरमलाल कौशिक ने कहा छत्तीसगढ़ में किसानों का शोषण

सदन में नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों का शोषण हो रहा है. किसानों ने बोरा दुकानों से क्रय किया और धान बेचा. किसानों ने 55-60 रुपये में बोरा खरीदा था. वहीं राज्य सरकार ने 15 रुपये प्रति बोरा की दर से खरीदी की. 

11:47 March 08

सदन में बारदाने की खरीदी का उठा मुद्दा

सदन में बारदाने की खरीदी को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सवाल किया. धरमलाल कौशिक ने कहा कि बोरे की व्यवस्था के नाम पर राज्य सरकार केंद्र सरकार को बदनाम कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा बारदाने की व्यवस्था नहीं की जाती है. 

सवाल: साढ़े 4 लाख गठन की आवश्यकता थी, लेकिन राज्य सरकार ने 1 लाख 40 हजार गठान का आदेश क्यों दिया ? 

जवाब: मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि केंद्र सरकार ने 3 लाख गठान देने का वादा किया था. बाद में बारदाने में कटौती कर दी. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना के चलते जूट का कार्य नहीं हुआ है. जूट मिल बंद होने के चलते गठान उपलब्ध नहीं हुआ है. हमने पीडीएस का बारदाना उपयोग किया है. धान खरीदी बीत गई, लेकिन अभी तक केंद्र से गठान नहीं मिला. 

11:18 March 08

महिला विधायकों ने दी शुभकामनाएं

सदन में महिला विधायकों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया ने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें मतदान का अधिकार है.

11:01 March 08

सदन की कार्रवाई शुरू

छ्त्तीसगढ़ विधानसभा के 11वें दिन की कार्रवाई शुरू

10:27 March 08

आज इन मुद्दों पर होगी चर्चा

सदन में आज इन मुद्दों पर होगी चर्चा

  • विधायक गुलाब कमरो आज आदिम जाति विकास मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से स्कूल शिक्षा विभाग में एमआईएस प्रशासक के पद को लेकर सवाल करेंगे.
  • चंदन कशयप आदिम जाति विकास मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से नरायणपुर विधानसभा क्षेत्र के आश्रम, छात्रावास को लेकर सवाल करेंगे.

09:12 March 08

विधानसभा LIVE UPDATE: सदन में गूंजा बारदाना खरीदी, बठेना में 5 मौतों का मामला

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन सदन में विभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. प्रश्नकाल में बीजेपी विधायकों ने गांधी प्रतिमा लगाने में भ्रष्टाचार, गोबर खरीदी, उद्योगों के जल कर बकाया के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा.

गांधी प्रतिमा में भ्रष्टाचार का मामला गूंजा

बीजेपी विधायकों ने सदन में सत्ता पक्ष को घेरते हुए कहा कि पुरानी मूर्ति को नया रंग लगाकर मंत्रालय में लगाया गया. बीजेपी ने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव देकर चर्चा की मांग की. बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह ऐसा मामला है कि गलती सुधारकर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. इससे छत्तीसगढ़ की पूरे देश में बदनामी हो रही है. अग्रवाल ने कहा कि मैं भी संस्कृति मंत्री रहा हूं, मूर्ति बनाने के सौ तरीके की प्रक्रियाएं होती हैं. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापना में भ्रष्टाचार किया गया. मुख्यमंत्री के हाथों उसका उद्घाटन कराया गया. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि मंत्रालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति लगाने में भ्रष्टाचार किया गया.

  • 4 मार्च से 23 मार्च तक बजट अनुदान मांग पर चर्चा होगी.
  • 24 मार्च को विनियोग विधेयक पेश होगा.

बजट सत्र के आठवें दिन सेस और अवैध रेत खनन पर सदन में हंगामा

Last Updated : Mar 8, 2021, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.