नई दिल्ली/रायपुर: इंडिया गठबंधन और छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी का बड़ा बयान सामने आया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने एक बयान जारी कर बघेल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन का निर्माण किया गया है. यह लोकतंत्र बचाने के लिए किया गया है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को खनन घोटाला करने की छूट मिल गई हो.
AAP का कांग्रेस पर अटैक: आप के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा ने राष्ट्रीय स्तर की लड़ाई और राज्य स्तर की लड़ाई को अलग अलग बताया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि दोनों जगह पर आप की भूमिका अलग है. राष्ट्रीय स्तर पर लोकतंत्र को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन का गठन किया है. हम छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत के साथ कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे.
"लोकतंत्र को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन का गठन किया गया है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बघेल को यहां खनन घोटाला करने की आजादी मिल गई है.मुझे लगता है कि देश आज अजीब दौर से गुजर रहा है. जब हम भारत गठबंधन की बात करते हैं. तो यह क्यों बना है? क्योंकि अब सवाल देश के संविधान का है. देश की संवैधानिक व्यवस्था का है. इंडिया गठबंधन लोकतंत्र बचाने के लिए बना है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल को यहां खनन घोटाला, रेत घोटाला करने की छूट मिल जाती है. मुझे लगता है कि यह सम्मान की लड़ाई है.छत्तीसगढ़ में आप उसी के लिए लड़ रही है": संजीव झा, प्रवक्ता,AAP
छत्तीसगढ़ में आप मजबूती से लड़ेगी: आप नेता संजीव झा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि"केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पूरी ताकत से लड़ेगी. अब देखना होगा कि आप के इस बयान पर कांग्रेस की क्या प्रतिक्रिया आती है.
सोर्स: ANI