रायपुर: aadhar card update रायपुर जिले के अपर कलेक्टर वीरेंद्र पंचभाई ने बताया कि "10 साल पुराने आधार कार्ड का अपडेट का कार्य रायपुर जिले में दिसंबर महीने में शुरू कर दिया गया है. जो कि मार्च 2023 तक चलेगा. आधार कार्ड अपडेट कराने के दौरान लोगों को वोटर आईडी या फिर ड्राइविंग लाइसेंस एड्रेस प्रूफ के लिए जरूरी होगा. इसके साथ ही कुछ सुधार कार्य भी इस दौरान कराए जा सकते हैं. रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 33 केंद्रों में यह सुविधा दी गई है. इसके साथ ही बिरगांव नगर निगम में 4 स्थानों पर आधार कार्ड अपडेट का काम किया जा रहा है. रायपुर जिले के 93 ग्राम पंचायतों में मोबाइल यूनिट के माध्यम से लोगों के आधार कार्ड का अपडेट का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है. 10 साल पुराने आधार कार्ड का अपडेट कराने पर ही केंद्र और राज्य सरकार की सुविधाओं का लाभ आम जनता ले सकेंगे." mobile aadhar unit
यह भी पढ़ें: यात्रा से सत्ता का सियासी समीकरण बनाने में जुटी कांग्रेस, अब हाथ जोड़ो यात्रा की बारी
शहर के इन 33 केंद्रों में अपडेट की सुविधा: शहर में शासकीय मिडिल स्कूल हीरापुर आधार पंजीयन केंद्र जॉन क्रमांक 6, शासकीय कन्या शाला रायपुर, आधार सेवा केंद्र रविग्राम, केजीएन चॉइस लोक सेवा आधार केंद्र रायपुर, शासकीय प्राथमिक शाला डंगनिया, पंडित राम सहाय मिश्रा स्कूल महोबा बाजार, शासकीय स्कूल संतोषी नगर, लोक सेवा केंद्र कलेक्ट्रेट रायपुर, वाइट हाउस नगर निगम रायपुर, नगर निगम जोन क्रमांक 5 ओम चॉइस सेंटर रायपुर, प्राथमिक शाला भाटागांव, शासकीय आंगनबाड़ी केंद्र सड्डू, राष्ट्रीय विद्यालय पीएस देवपुरी, स्वर्गीय मोतीलाल त्रिपाठी शासकीय नवीन प्राथमिक शाला रामकुंड पारा रायपुर, सृष्टि चॉइस सेंटर एचएस भाटागांव जोन क्रमांक 2 नगर निगम रायपुर, पिनकेश्वर साहू सुंदर नगर रायपुर, नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 9 जन सेवा केंद्र रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर, शासकीय झुमुक लाल महोबिया स्कूल मठपारा रायपुर, नीलम कंप्यूटर आधार इनरोलमेंट एवं अपडेटशन रवि ग्राम तेलीबांधा रायपुर, शासकीय प्राथमिक शाला जनता कॉलोनी गुढ़ियारी आदि शामिल है.