रायपुर: कोरोना संक्रमण की वजह से लगभग ढाई महीने से ज्यादा समय से बंद शहर के सभी मंदिर अब केंद्र सरकार के आदेश के बाद 8 जून से नियम और शर्तों के साथ खुल सकेंगे. मंदिर समिति के सदस्य मंदिर में बरती जाने वाली सावधानी पर मंथन कर रहे हैं. संक्रमण की वजह से अब मंदिर में दर्शन करने का तरीका भी बदला जाएगा. भक्त पहले की तरह दर्शन नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी कड़ाई से पालन करना होगा.
मंदिर में भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए 2 से 4 लोगों को ही एक समय में मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. वहीं पुजारियों का कहना है कि अब भक्त दर्शन के लिए भगवान के गर्भगृह तक नहीं जा पाएंगे. भक्तों को जल्द से जल्द दर्शन कर बाहर लौटना होगा. वहीं अब पहले की तरह मंदिर में भक्तों को बैठने भी नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही अधिकतर भीड़ वाले मंदिरों को रोज सैनिटाइज किया जाएगा.
पढ़ें: राजधानी रायपुर की सड़कों पर 3 जून से दौड़ेंगी सिटी बसें, आदेश जारी
मंदिरों को किया जाएगा सैनिटाइज
शहर में लगभग सभी बड़े मंदिर में हर दिन भारी संख्या में भक्त पहुंचते हैं. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है. वहीं खमारडीह स्थित हनुमान मंदिर में भगवान के दर्शन करने से पहले भक्तों को सैनिटाइज किया जाएगा. उसके बाद ही भक्तों को मंदिर के अंदर जाने दिया जाएगा. मंदिर प्रांगण को दिन में दो बार सैनिटाइज किया जाएगा. ताकि कोरोना का खतरा कम से कम रहे.
घर का बना प्रसाद ही बांटा जाएगा
मंदिर में घर के बने हुए प्रसाद ही लोगों को बांटा जाएगा. वहीं मंदिर के अंदर और बाहर जाने पर भक्तों को सैनिटाइज किया जाएगा. भगवान को दूर से ही फल और फूल अर्पित किए जाएंगे. वहीं पुजारियों को भी मास्क पहन कर मंदिर में बैठना पड़ेगा. इसके अलावा मूर्ति को हाथ से भी स्पर्श नहीं करने दिया जाएगा.