ETV Bharat / state

तीजनबाई को मिला पहला लोकनिर्मला सम्मान, सीएम योगी ने किया सम्मानित

author img

By

Published : Mar 15, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 12:05 AM IST

लखनऊ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीजनबाई को लोकनिर्मला सम्मान से नवाजा है. ये सम्मान पाने वाली वह छत्तीसगढ़ की पहली लोक कलाकार हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीजनबाई सम्मान दिया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीजनबाई सम्मान दिया

लखनऊ : पंडवानी गायिका तीजन बाई ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी ने तीजनबाई को प्रथम लोकनिर्मला सम्मान से नवाजा. यह सम्मान सोनचिरैया संस्थान की ओर से दिया गया है.

  • मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से आज उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर देश की लोक परंपरा के लिए अतुलनीय सेवाएं प्रदान करने वालीं पण्डवानी की महान लोक कलाकार पद्म विभूषण तीजन बाई जी ने भेंट की।
    इस अवसर पर पद्मश्री @maliniawasthi जी एवं अन्य लोक कलाकार भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/WETOma3KOi

    — CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पुरस्कार ग्रहण करतीं तीजनबाई
पुरस्कार ग्रहण करतीं तीजनबाई
सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलीं तीजनबाई
सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलीं तीजनबाई

बता दें कि लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने ट्वीट कर लिखा था कि, निर्मला हमारी माँ का नाम था! आप सभी के आशीर्वाद से,माँ को प्रणाम करते हुए उनके नाम से लोकसंस्कृति के लिए अतुलनीय सेवाओं हेतु प्रतिवर्ष #लोकनिर्मला सम्मान की परंपरा प्रारंभ कर रही हूं. इस मौके पर पहला लोकनिर्मला सम्मान तीजनबाई को देने की उन्होंने घोषणा की थी.

  • #निर्मला नाम था हमारी माँ का!
    आप सभी के आशीर्वाद से,माँ को प्रणाम करते हुए उनके नाम से लोकसंस्कृति के लिए अतुलनीय सेवाओं हेतु प्रतिवर्ष #लोकनिर्मला सम्मान की परंपरा प्रारंभ कर रही हूं।प्रथमपुष्प लोकदक्षा #तीजनबाई जी को 15 मार्च को संतगाडगेपरिसर गोमतीनगर लखनऊ में प्रदान किया जाएगा pic.twitter.com/SF5P8isV76

    — मालिनी अवस्थी (@maliniawasthi) March 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
समारोह में शिरकत करतीं तीजनबाई
समारोह में शिरकत करतीं तीजनबाई

बता दें तीजन बाई ने पंडवानी को आज के संदर्भ में ख्याति दिलाई, न सिर्फ हमारे देश में, बल्कि विदेशों में भी. सम्मान कार्यक्रम के दौरान लोक गायिका मालिनी अवस्थी भी मौजूद रहीं. तीजनबाई पंडवानी गायन से जुड़ी हैं.

तीजनबाई को मिला लोकनिर्मला सम्मान
तीजनबाई को मिला लोकनिर्मला सम्मान

राष्ट्रीय स्तर पर निजी संस्था की ओर से लोककला के क्षेत्र में दिया जाने वाला यह सबसे बड़ा सम्मान है. इसमें सम्मान स्वरूप एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाती है.

लखनऊ : पंडवानी गायिका तीजन बाई ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी ने तीजनबाई को प्रथम लोकनिर्मला सम्मान से नवाजा. यह सम्मान सोनचिरैया संस्थान की ओर से दिया गया है.

  • मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से आज उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर देश की लोक परंपरा के लिए अतुलनीय सेवाएं प्रदान करने वालीं पण्डवानी की महान लोक कलाकार पद्म विभूषण तीजन बाई जी ने भेंट की।
    इस अवसर पर पद्मश्री @maliniawasthi जी एवं अन्य लोक कलाकार भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/WETOma3KOi

    — CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पुरस्कार ग्रहण करतीं तीजनबाई
पुरस्कार ग्रहण करतीं तीजनबाई
सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलीं तीजनबाई
सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलीं तीजनबाई

बता दें कि लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने ट्वीट कर लिखा था कि, निर्मला हमारी माँ का नाम था! आप सभी के आशीर्वाद से,माँ को प्रणाम करते हुए उनके नाम से लोकसंस्कृति के लिए अतुलनीय सेवाओं हेतु प्रतिवर्ष #लोकनिर्मला सम्मान की परंपरा प्रारंभ कर रही हूं. इस मौके पर पहला लोकनिर्मला सम्मान तीजनबाई को देने की उन्होंने घोषणा की थी.

  • #निर्मला नाम था हमारी माँ का!
    आप सभी के आशीर्वाद से,माँ को प्रणाम करते हुए उनके नाम से लोकसंस्कृति के लिए अतुलनीय सेवाओं हेतु प्रतिवर्ष #लोकनिर्मला सम्मान की परंपरा प्रारंभ कर रही हूं।प्रथमपुष्प लोकदक्षा #तीजनबाई जी को 15 मार्च को संतगाडगेपरिसर गोमतीनगर लखनऊ में प्रदान किया जाएगा pic.twitter.com/SF5P8isV76

    — मालिनी अवस्थी (@maliniawasthi) March 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
समारोह में शिरकत करतीं तीजनबाई
समारोह में शिरकत करतीं तीजनबाई

बता दें तीजन बाई ने पंडवानी को आज के संदर्भ में ख्याति दिलाई, न सिर्फ हमारे देश में, बल्कि विदेशों में भी. सम्मान कार्यक्रम के दौरान लोक गायिका मालिनी अवस्थी भी मौजूद रहीं. तीजनबाई पंडवानी गायन से जुड़ी हैं.

तीजनबाई को मिला लोकनिर्मला सम्मान
तीजनबाई को मिला लोकनिर्मला सम्मान

राष्ट्रीय स्तर पर निजी संस्था की ओर से लोककला के क्षेत्र में दिया जाने वाला यह सबसे बड़ा सम्मान है. इसमें सम्मान स्वरूप एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाती है.

Last Updated : Mar 16, 2020, 12:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.