लखनऊ : पंडवानी गायिका तीजन बाई ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी ने तीजनबाई को प्रथम लोकनिर्मला सम्मान से नवाजा. यह सम्मान सोनचिरैया संस्थान की ओर से दिया गया है.
-
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से आज उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर देश की लोक परंपरा के लिए अतुलनीय सेवाएं प्रदान करने वालीं पण्डवानी की महान लोक कलाकार पद्म विभूषण तीजन बाई जी ने भेंट की।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस अवसर पर पद्मश्री @maliniawasthi जी एवं अन्य लोक कलाकार भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/WETOma3KOi
">मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से आज उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर देश की लोक परंपरा के लिए अतुलनीय सेवाएं प्रदान करने वालीं पण्डवानी की महान लोक कलाकार पद्म विभूषण तीजन बाई जी ने भेंट की।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 15, 2020
इस अवसर पर पद्मश्री @maliniawasthi जी एवं अन्य लोक कलाकार भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/WETOma3KOiमुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से आज उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर देश की लोक परंपरा के लिए अतुलनीय सेवाएं प्रदान करने वालीं पण्डवानी की महान लोक कलाकार पद्म विभूषण तीजन बाई जी ने भेंट की।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 15, 2020
इस अवसर पर पद्मश्री @maliniawasthi जी एवं अन्य लोक कलाकार भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/WETOma3KOi
बता दें कि लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने ट्वीट कर लिखा था कि, निर्मला हमारी माँ का नाम था! आप सभी के आशीर्वाद से,माँ को प्रणाम करते हुए उनके नाम से लोकसंस्कृति के लिए अतुलनीय सेवाओं हेतु प्रतिवर्ष #लोकनिर्मला सम्मान की परंपरा प्रारंभ कर रही हूं. इस मौके पर पहला लोकनिर्मला सम्मान तीजनबाई को देने की उन्होंने घोषणा की थी.
-
#निर्मला नाम था हमारी माँ का!
— मालिनी अवस्थी (@maliniawasthi) March 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप सभी के आशीर्वाद से,माँ को प्रणाम करते हुए उनके नाम से लोकसंस्कृति के लिए अतुलनीय सेवाओं हेतु प्रतिवर्ष #लोकनिर्मला सम्मान की परंपरा प्रारंभ कर रही हूं।प्रथमपुष्प लोकदक्षा #तीजनबाई जी को 15 मार्च को संतगाडगेपरिसर गोमतीनगर लखनऊ में प्रदान किया जाएगा pic.twitter.com/SF5P8isV76
">#निर्मला नाम था हमारी माँ का!
— मालिनी अवस्थी (@maliniawasthi) March 12, 2020
आप सभी के आशीर्वाद से,माँ को प्रणाम करते हुए उनके नाम से लोकसंस्कृति के लिए अतुलनीय सेवाओं हेतु प्रतिवर्ष #लोकनिर्मला सम्मान की परंपरा प्रारंभ कर रही हूं।प्रथमपुष्प लोकदक्षा #तीजनबाई जी को 15 मार्च को संतगाडगेपरिसर गोमतीनगर लखनऊ में प्रदान किया जाएगा pic.twitter.com/SF5P8isV76#निर्मला नाम था हमारी माँ का!
— मालिनी अवस्थी (@maliniawasthi) March 12, 2020
आप सभी के आशीर्वाद से,माँ को प्रणाम करते हुए उनके नाम से लोकसंस्कृति के लिए अतुलनीय सेवाओं हेतु प्रतिवर्ष #लोकनिर्मला सम्मान की परंपरा प्रारंभ कर रही हूं।प्रथमपुष्प लोकदक्षा #तीजनबाई जी को 15 मार्च को संतगाडगेपरिसर गोमतीनगर लखनऊ में प्रदान किया जाएगा pic.twitter.com/SF5P8isV76
बता दें तीजन बाई ने पंडवानी को आज के संदर्भ में ख्याति दिलाई, न सिर्फ हमारे देश में, बल्कि विदेशों में भी. सम्मान कार्यक्रम के दौरान लोक गायिका मालिनी अवस्थी भी मौजूद रहीं. तीजनबाई पंडवानी गायन से जुड़ी हैं.
राष्ट्रीय स्तर पर निजी संस्था की ओर से लोककला के क्षेत्र में दिया जाने वाला यह सबसे बड़ा सम्मान है. इसमें सम्मान स्वरूप एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाती है.