ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में टेक्नो कल्चरल फेस्ट 'अमिस्पार्क' का आगाज

रायपुर के एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ में गुरुवार से 'अमिस्पार्क 2020' के 5वें संस्करण की शुरुआत हो गई है. आयोजन में दिव्यांग बच्चों के प्रदर्शन से वहां उपस्थित दर्शकों के बीच देशभक्ति और मानवतावादी उत्साह का माहौल रहा.

Techno Cultural Fest Amispark debut in Chhattisgarh
टेक्नो कल्चरल फेस्ट अमिस्पार्क का आगाज
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 10:27 PM IST

रायपुर: एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ में गुरुवार से 'अमिस्पार्क 2020' के 5वें संस्करण की शुरुआत हुई. छात्रों की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए अमिस्पार्क अंतर-संस्थागत तकनीकी-सांस्कृतिक उत्सव है. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद हुई. दिव्यांग बच्चों के प्रदर्शन से वहां उपस्थित दर्शकों के बीच देशभक्ति और मानवतावादी उत्साह का माहौल रहा.

छत्तीसगढ़ में टेक्नो कल्चरल फेस्ट अमिस्पार्क का आगाज

कार्यक्रम में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव के पहले दिन, एमिटी स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर ने एक डिजाइन प्रदर्शनी की. इसके साथ ही एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एएसएफटी) ने 'रंगायन' नामक फैशन प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अंतर-संस्थानों ने गायन, नृत्य, फैशन शो, वास्तुकला प्रदर्शनियां और काव्यवाणी-कविता प्रतियोगिता प्रस्तुत की.

नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन

इस वर्ष एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, कैप्चर योर कैंपस, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, टिकल योर ब्रेन नामक एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित करा रहा है. इसी तरह, यूथ पार्लियामेंट, मिस्ट्री रूम, जंक से फंक (बेकार से बाहर), मैजिक ओ माइक, फुटसल, रोबो रेस, रोबो कबड्डी, हैलोवीन मेकअप, ट्रेजर हंट, इंटरकम्पस सिंगिंग, टिक-टॉक, अभिव्यक्ति-नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जा रहा है.

रायपुर: एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ में गुरुवार से 'अमिस्पार्क 2020' के 5वें संस्करण की शुरुआत हुई. छात्रों की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए अमिस्पार्क अंतर-संस्थागत तकनीकी-सांस्कृतिक उत्सव है. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद हुई. दिव्यांग बच्चों के प्रदर्शन से वहां उपस्थित दर्शकों के बीच देशभक्ति और मानवतावादी उत्साह का माहौल रहा.

छत्तीसगढ़ में टेक्नो कल्चरल फेस्ट अमिस्पार्क का आगाज

कार्यक्रम में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव के पहले दिन, एमिटी स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर ने एक डिजाइन प्रदर्शनी की. इसके साथ ही एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एएसएफटी) ने 'रंगायन' नामक फैशन प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अंतर-संस्थानों ने गायन, नृत्य, फैशन शो, वास्तुकला प्रदर्शनियां और काव्यवाणी-कविता प्रतियोगिता प्रस्तुत की.

नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन

इस वर्ष एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, कैप्चर योर कैंपस, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, टिकल योर ब्रेन नामक एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित करा रहा है. इसी तरह, यूथ पार्लियामेंट, मिस्ट्री रूम, जंक से फंक (बेकार से बाहर), मैजिक ओ माइक, फुटसल, रोबो रेस, रोबो कबड्डी, हैलोवीन मेकअप, ट्रेजर हंट, इंटरकम्पस सिंगिंग, टिक-टॉक, अभिव्यक्ति-नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.