रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं. सरकार भी अनलॉक की ओर लगातार रुख कर रही है. हर क्षेत्र में धीरे-धीरे छूट दी जा रही है. कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद छत्तीसगढ़ में तकनीकी संस्थानों को अनलॉक किया गया है. कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय और उससे संबंधित सभी इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक फार्मेसी मैनेजमेंट और आर्किटेक्ट संस्थानों को अनलॉक कर दिया है.
आदेश के मुताबिक इन शैक्षणिक संस्थानों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ 100 फीसदी उपस्थिति के साथ काम करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश के सभी आईटीआई और कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों में भी 100 फीसदी के साथ अध्यापन का कार्य करेंगे
4 फीसद से अधिक संक्रमण दर वाले जिलों में स्थानीय जिला प्रशासन लेगे निर्णय
आदेश के मुताबिक जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की दर 4 फीसद से अधिक है. उन जिलों में जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुरूप ही कार्रवाई की जाएगी. संक्रमण दर अधिक होने पर किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियां नहीं होगी. कोरोना संक्रमण की दर को ध्यान में रखते हुए छात्रों की उपस्थिति को भी सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: बेड़मा से कांकेर तक नेशनल हाईवे की हालत खस्ता, बीजेपी ने सड़क के लिए चक्काजाम का एलान किया
साथ ही सभी तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों में कोराना प्रोटोकॉल से संबंधित निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश जारी किया गया है. यह आदेश छत्तीसगढ़ सरकार कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के अवर सचिव मोतीराम खूटे ने जारी किया है.