ETV Bharat / state

8 वीं की छात्रा से प्रधान पाठक ने की छेड़खानी, मास्टर गिरफ्तार - छात्रा से शिक्षक ने की छेड़खानी

रायपुर के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़खानी ( Teacher Molested Girl Student In Government School Raipur) किया है. छात्रा ने परिजन को घटना के बारे में बताई. इसके बाद परिजन के शिकायत पर धरसीवां पुलिस (Dharsiwan Police) ने पॉक्सो के तहत शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

head reader arrested raipur
प्रधान पाठक गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 7:50 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के सरकारी स्कूल में शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़खानी (Teacher Molested Girl Student In Government School Raipur) की है. बताया जा रहा है कि शिक्षक स्कूल का प्रधान पाठक है. उसने अपनी ही स्कूल की 8 वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी की है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला धरसीवां थाना (Dharsiwan Police) क्षेत्र के एक गांव का है.

क्या है मामला: 8 वीं कक्षा की बच्ची के साथ स्कूल के ही प्रधान पाठक ने छेड़खानी की है. परिजनों ने शिकायत में बताया कि प्रधान पाठक रुद्र कुमार वर्मा (PRADHAN Reader Rudra Kumar Verma) ने बच्ची से कहा कि बिना बांह वाले कपड़े में और अच्छी लगती हो. मुझे मोबाइल में हाय वगैरह भेजा करो कहते हुए हांथ को गलत तरीके से टच कर रहा था. इसके बाद वहां से भागकर अपने सहेलियों के पास चली गई. डर की वजह से बच्ची ने यह बात किसी से नहीं कही.

यह भी पढ़ें: रायपुर के माना कैंप हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, बदमाश रवि साहू को ओडिशा से लाई पुलिस

शिक्षक की इस करतूत से डर गई थी छात्रा: घटना से भयभीत छात्रा की सेहत खराब हो गई थी. वह डर डर कर रहने लगी थी. छात्रा के परिजन बच्ची की तबियत खराब समझकर डॉक्टर के पास उपचार के लिए लेकर गए. इसके बाद भी छात्रा की सेहत में कोई खास सुधार नहीं आया. घर में पहले की तरह बात भी नहीं करती थी. डरी सहमी बच्ची को देखकर उसकी मां ने उससे पूछा तब छात्रा ने पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद गांव के सरपंच के साथ स्कूल गए. उस दौरान शिक्षक ने अपनी गलती स्वीकार की. इसके बाद परिजन थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज की. जिसके बाद धरसीवां पुलिस ने आरोपी पॉक्सो की धारा के तहत गिरफ्तार किया है.

रायपुर: राजधानी रायपुर के सरकारी स्कूल में शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़खानी (Teacher Molested Girl Student In Government School Raipur) की है. बताया जा रहा है कि शिक्षक स्कूल का प्रधान पाठक है. उसने अपनी ही स्कूल की 8 वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी की है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला धरसीवां थाना (Dharsiwan Police) क्षेत्र के एक गांव का है.

क्या है मामला: 8 वीं कक्षा की बच्ची के साथ स्कूल के ही प्रधान पाठक ने छेड़खानी की है. परिजनों ने शिकायत में बताया कि प्रधान पाठक रुद्र कुमार वर्मा (PRADHAN Reader Rudra Kumar Verma) ने बच्ची से कहा कि बिना बांह वाले कपड़े में और अच्छी लगती हो. मुझे मोबाइल में हाय वगैरह भेजा करो कहते हुए हांथ को गलत तरीके से टच कर रहा था. इसके बाद वहां से भागकर अपने सहेलियों के पास चली गई. डर की वजह से बच्ची ने यह बात किसी से नहीं कही.

यह भी पढ़ें: रायपुर के माना कैंप हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, बदमाश रवि साहू को ओडिशा से लाई पुलिस

शिक्षक की इस करतूत से डर गई थी छात्रा: घटना से भयभीत छात्रा की सेहत खराब हो गई थी. वह डर डर कर रहने लगी थी. छात्रा के परिजन बच्ची की तबियत खराब समझकर डॉक्टर के पास उपचार के लिए लेकर गए. इसके बाद भी छात्रा की सेहत में कोई खास सुधार नहीं आया. घर में पहले की तरह बात भी नहीं करती थी. डरी सहमी बच्ची को देखकर उसकी मां ने उससे पूछा तब छात्रा ने पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद गांव के सरपंच के साथ स्कूल गए. उस दौरान शिक्षक ने अपनी गलती स्वीकार की. इसके बाद परिजन थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज की. जिसके बाद धरसीवां पुलिस ने आरोपी पॉक्सो की धारा के तहत गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.