ETV Bharat / state

Tanker Crushes Minor Girl to Death नाबालिग लड़की को टैंकर ने रौंदा, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम - road accident in raipur

Road Accident in Raipur रायपुर के तिल्दा थाना क्षेत्र में टैंकर की चपेट में आने से नाबालिग लड़की की मौत हो गई. इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. बीच सड़क पर ग्रामीण चक्काजाम करके विरोध कर रहे हैं.

Tanker Crushes Minor Girl to Death
नाबालिग लड़की को टैंकर ने रौंदा
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 4:40 PM IST

रायपुर : राजधानी से लगे तिल्दा इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया है. घर के सामने साइकिल चला रही नाबालिग बच्ची को टैंकर ने रौंद दिया. जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई है. हादसे के बाद लोगों में काफी रोष है. परिजनों समेत ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. टैंकर के सामने ही बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर बैठ गए. जिसकी वजह से लंबा जाम लग गया. हालांकि मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है.


कैसे हुआ हादसा : दरअसल तिल्दा थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में सड़क हादसा हुआ है. 13 साल की राखी ठेठवार घर के बाहर साइकिल चला रही थी. उसी दौरान पानी के टैंकर ने राखी को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. घटना स्थल पर ही ग्रामीणों ने टैंकर चालक को दबोच लिया. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन गुस्साए ग्रामीण सड़क पर बैठ गए हैं.

ये भी पढ़ें- पार्सल ब्वॉय बनकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार


क्या कहते हैं अफसर : ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि "एक बच्ची घर के सामने साइकिल चला रही थी. उसी दौरान टैंकर वाहन के नीचे आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों को समझाइश के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है."

छत्तीसगढ़ में रोड एक्सीडेंट : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क हादसों में इजाफा हुआ है. सड़क दुर्घटना में पिछले साल की आंकड़ों की बात करें तो 4 सौ लोगों की जान जा चुकी है है जबकि एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाकर पुलिस लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है लेकिन अब तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं देखने को मिल रही है. तेज रफ्तार वाहनों की वजह से लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं.

रायपुर : राजधानी से लगे तिल्दा इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया है. घर के सामने साइकिल चला रही नाबालिग बच्ची को टैंकर ने रौंद दिया. जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई है. हादसे के बाद लोगों में काफी रोष है. परिजनों समेत ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. टैंकर के सामने ही बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर बैठ गए. जिसकी वजह से लंबा जाम लग गया. हालांकि मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है.


कैसे हुआ हादसा : दरअसल तिल्दा थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में सड़क हादसा हुआ है. 13 साल की राखी ठेठवार घर के बाहर साइकिल चला रही थी. उसी दौरान पानी के टैंकर ने राखी को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. घटना स्थल पर ही ग्रामीणों ने टैंकर चालक को दबोच लिया. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन गुस्साए ग्रामीण सड़क पर बैठ गए हैं.

ये भी पढ़ें- पार्सल ब्वॉय बनकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार


क्या कहते हैं अफसर : ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि "एक बच्ची घर के सामने साइकिल चला रही थी. उसी दौरान टैंकर वाहन के नीचे आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों को समझाइश के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है."

छत्तीसगढ़ में रोड एक्सीडेंट : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क हादसों में इजाफा हुआ है. सड़क दुर्घटना में पिछले साल की आंकड़ों की बात करें तो 4 सौ लोगों की जान जा चुकी है है जबकि एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाकर पुलिस लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है लेकिन अब तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं देखने को मिल रही है. तेज रफ्तार वाहनों की वजह से लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं.

Last Updated : Feb 16, 2023, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.