रायपुर: कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. चुनाव के सिलसिले में मंत्री ताम्रध्वज गुरुवार को अपने दो दिवसीय प्रवास पर गुजरात पहुंचे.
निकाय चुनाव को लेकर बनी रणनीति
मंत्री ने अहमदाबाद स्थित कांग्रेस भवन में संगठन पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने अगले महीने होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाई. मंत्री ने पदाधिकारियों को चुनावी टिप्स दिए. उन्होंने पदाधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. बैठक में गुजरात प्रभारी महासचिव राजीव सातव, गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे.
शनिवार को लेंगे जिलाध्यक्षों की बैठक
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दो दिन के गुजरात प्रवास पर हैं. शनिवार को वे जिला अध्यक्षों और ऑब्जर्वर्स की बैठक लेंगे. इसके बाद वे अहमदाबाद से प्रस्थान कर शाम को राजधानी रायपुर लौट जाएंगे.