रायपुरः धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजिम माघी पुन्नी मेला समिति की बैठक ली और इस खास आयोजन के तैयारियों की समीक्षा की. इस बार राजिम माघी पुन्नी मेले में राज्य के सभी प्रसिद्ध मंदिरों की प्रतिकृति लगाई जाएगी. प्रमुख धार्मिक स्थलों डोेंगरगढ़, दंतेश्वरी, महामाया, बिलाईमाता मंदिर की तस्वीरें लगाई जाएंगी, जिससे श्रद्धालु एक ही स्थान पर देवी-देवताओं का दर्शन कर सके. मेले के व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए गए हैं.
सुधारी जाएगी पुरानी व्यवस्था
समीक्षा बैठक में राजिम माघी पुन्नी मेले के रूपरेखा और इसे बेहतर बनाने को लेकर चर्चा हुई. धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आयोजन से जुड़ी हर बारिकियों पर चर्चा की और समस्याओं को दूर करने की बात कही. ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 'व्यवस्था में कोई कमी न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं'
मेले में सुविधाओं को रखा जाएगा ख्याल
धर्मस्व मंत्री साहू ने मुख्य मंच, लोक कला मंच, संत समागम के साथ ही दालभात केंद्र, पेयजल, चिकित्सा, छाया के लिए शेड और प्रसाधन की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया है. उन्होंने कहा कि 'राजिम में लोचन भगवान के दर्शन के लिए दर्शनार्थियों को घंटों लाइन में लगना नहीं पड़ेगा, इसे ध्यान में रखते हुए मंदिर में प्रवेश और निकासी की समुचित व्यवस्था की जाएगी'.