रायपुर/भुवनेश्वर : प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ओडिशा के किसान की धान जब्ती के मामले पर छत्तीसगढ़ पुलिस का बचाव करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि, 'ओडिशा के किसान का धान प्रदेश में क्यों जाएगा. ऐसे मामले होते हैं इसीलिए प्रशासन ने ऐसे मामलों में धान जब्त करने के निर्देश दिए हैं.
गृहमंत्री ने कहा है कि पुलिस शक होने पर धान जब्त करती है. मामला सही पाए जाने पर धान जब्त कर लिया जाता है, लेकिन मामला सही नहीं पाए जाने पर धान छोड़ दिया जाता है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 7 दिसंबर को रायगढ़ की जूटमिल पुलिस ने ओडिशा सीमा से लगे कनकतुरा में मनोज मेहर नामक एक किसान से 38 बोरी धान जब्त किया था. पुलिस को संदेह था कि ओडिशा से किसानों का धान छत्तीसगढ़ के सरकारी केंद्रों में बेचने के लिए आ रहा है.
इस जब्ती पर किसान ने ओडिशा सरकार से गुहार लगाई थी. जिसके बाद पूरे मामले को ओडिशा विधानसभा में भी उठाया गया था. आदिवासी नृत्य महोत्सव का न्योता देने ओडिशा गए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से इस संबंध में बात की गई, जहां उन्होंने उक्त बातें कहीं.