रायपुर: कांग्रेस के 85वां अधिवेशन में लगातार किसी न किसी कार्यकर्ता, तो कभी पदाधिकारी की तबीयत बिगड़ती नजर आ रही है. इसी कड़ी में अधिवेशन का हिस्सा बनने आये तमिलनाडु के पदाधिकारी का भी बीपी लो हो गया. जिस वजह से मौके पर उनकी तबियत खराब हो गई. उन्हें फौरन इलाज के लिए मेकाहारा लाया गया है.
"गर्मी की वजह से लोगों की तबियत बिगड़ी": वहीं मेडिकल यूनिट के इंचार्ज राकेश गुप्ता के मुताबिक, "गर्मी की वजह से लोगों की तबियत बिगड़ रही है. इसलिए तमिलनाडु के पदाधिकारी का ब्लड प्रेशर लो हो गया और वे बेहोश हो गए. बाद में प्राथमिक उपचार दिया गया और डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया गया." यह घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास की है.
सोनिया और राहुल गांधी पहुंचे रायपुर: वैसे तो कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हर साल या 2 साल में कराये जाते हैं. लेकिन 1960 के बाद इतने वृहद स्तर पर कांग्रेस का महाधिवेशन दोबारा 2023 में किया जा रहा है. यह छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में आयोजित किया गया. इस अधिवेशन में देश के हर राज्य के बड़े पदाधिकारी और नेता शामिल हो रहे हैं. इसके साथ ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे भी राजधानी रायपुर के अधिवेशन में शामिल होने आ चुके हैं.
अधिवेशन स्थल पर अस्पताल की भी है व्यवस्था: कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के 110 वरिष्ठ नेता गुरुवार को ही रायपुर पहुंच गए थे. कांग्रेस शासित राज्यों हिमाचल और राजस्थान के मुख्यमंत्री भी रायपुर पहुंच गए हैं. इस अधिवेशन के लिए पुलिस कर्मियों के बड़ी टीम सुरक्षा हेतु लगाई गई है. वहीं एक मेडिकल यूनिट की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा 10 बिस्तर वाले अस्पताल की भी व्यवस्था की गई है.
कांग्रेस के तमाम बड़े नेता पहुंचे रायपुर स्टीयरिंग कमिटी के सदस्य में डॉक्टर चिल्ला कुमार, जयराम रमेश, पी चिदंबरम, अजय माकन, अविनाश पांडे, मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला, तारिक अनवर, तारिक अहमद , पीएल पुनिया सुखजिंदर सिंह रंधावा, शक्ति सिंह गोहिल, डॉ रघु शर्मा, हरीश रावत, देवेंद्र यादव, जयप्रकाश अग्रवाल, रघुवीर सिंह मीणा, अधीर रंजन चौधरी, अभिषेक मनु सिंघवी, अंबिका सोनी, रजनी पाटिल, सलमान खुर्शीद, टी सुब्बारामी रेड्डी, मीरा कुमार और अन्य सदस्य रायपुर आ चुके हैं.