रायपुर: अगर आपके शरीर में भी अनचाहे बाल हों, वजन लगातार बढ़ रहा हो या फिर आपके पीरियड्स अनियमित हों तो इन्हें नजरअंदाज बिल्कुल न करें. यह PCOS नामक बीमारी के शुरुआती लक्षण हैं. पीसीओएस से कैंसर तक होने की संभावना रहती है. लड़कियों को इसकी शिकायत ज्यादा होती है. इस बीमारी के तेजी से बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है बदलती लाइफ स्टाइल.
बेहद घातक साबित हो सकता है PCOS
महिलाओं में बांझपन की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसका सबसे बड़ा कारण पोलिसिस्टिक ओवीरियन सिंड्रोम (पीसीओएस) है. इसकी वजह से बनने वाले सिस्ट का अगर समय रहते इलाज नहीं किया जाए तो ये गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है. यह सिस्ट कैंसर का रूप भी ले सकती है.
ऐसे दिखते हैं लक्षण
जिन लड़कियों या महिलाओं को पीसीओएस की शिकायत होती है उनके शरीर मे फीमेल हार्मोन्स से ज्यादा मेल हार्मोन्स बनने लगते हैं, जिसकी वजह से उनके चेहरे पर और दाढ़ी पर बाल आने लगते हैं.
कैसे करें बचाव
महिला रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत नायक ने ETV भारत को बताया कि आमतौर पर महिलाओं को यह समस्या प्रजनन से लेकर मेनोपॉज तक तक प्रभावित करती है. यदि इसका सही समय पर इलाज नहीं कराया गया तो महिलाओं को कैंसर भी हो सकता है. बदलती लाइफ स्टाइल में नई जनरेशन बाहर के जंक फूड ज्यादा खाती है. साथ ही योग या व्यायाम पर भी इनका ध्यान नहीं होता. इस वजह से ये बीमारी तेजी में महिलाओं में फैल रही है.
अपनी डाइट पर ध्यान रखें, पोष्टिक भोजन करें और नियमित योगा करें तो इस रोग के होने की संभावना कम होती है.