रायपुर: प्रदेश में तेजी से स्वाइन फ्लू के मरीज बढ़ रहे हैं. प्रदेश में अब तक 128 से ज्यादा स्वाइन फ्लू के मरीज मिल चुके हैं. प्रदेश के 14 जिलों में स्वाइन फ्लू के मरीज मिल चुके हैं. 61 से ज्यादा मरीजों का इलाज अभी प्रदेश के अस्पतालों में चल रहा है. स्वाइन फ्लू प्रदेश में जानलेवा भी साबित होता नजर आ रहा है. सोमवार को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में स्वाइन फ्लू से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं राजनांदगांव के मरीज ने एम्स में दम तोड़ दिया. अब तक स्वाइन फ्लू से प्रदेश में 6 लोगों की जान जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार में आई कमी
स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही जारी किया है गाइडलाइन
- अस्पताल में आने वाले Influenza Like Illness (ILI) और Accute Respiratory Infection (ARI) मरीजों का स्वाईन फ्लू प्रभावित राज्य / जिलों में प्रवास की जानकारी अनिवार्य रूप से ली जाए. ओपीडी और आईपीडी पर्ची में उल्लेख किया जाए.
- संभावित स्वाइन फ्लू मरीजों का भारत सरकार के निर्देशानुसार पहचान कर उसका उपचार कर सरकार को उसकी सूचना देनी है.
- दिशा-निर्देश अनुसार टीकाकरण के लिए हाई रिस्क ग्रुप को टीकाकरण संबंधी पूर्ण जानकारी दी जाएं. व्यक्तिगत बचाव के संबंध में पूर्ण जानकारी दी जाए.
- स्वाइन फ्लू के संभावित मरीजों की लैब द्वारा दिशानिर्देशानुसार पुष्टि के लिए राज्य शासन द्वारा अधीकृत लैब में भेजा जाए.
- स्वाइन फ्लू के संभावित मरीजों की पूर्ण चिकित्सकीय जानकारी निर्धारित पता कर जिला सर्विलेंस इकाई और राज्य सर्विलेंस इकाई को दैनिक प्रतिवेदन सुनिश्चित कराएं
स्वाइन फ्लू से कैसे बचे
- खांसी, जुकाम, बुखार के रोगी दूर रहें.
- आंख, नाक, मुंह को छूने के बाद किसी अन्य वस्तु को न छुएं व हाथों को साबुन/ एंटीसेप्टिक से धोकर साफ करें.
- खांसते, छींकते समय मुंह और नाक पर कपड़ा रखे.
- सर्दी-जुकाम, बुखार होने पर भीड़भाड़ से बचें और घर पर ही रहकर आराम करते हुए पूरी नींद लें.