रायपुरः देशभर में दीपावली को लेकर जमकर उत्साह है. छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट भी त्योहार से अछूता नहीं है. दीपोत्सव के इस पर्व में पूरा एयरपोर्ट परिसर रंगीन रोशनी से सराबोर है. आकर्षक रंग-बिरंगे झालरों से एयरपोर्ट को सजाया गया है. बरबस ही यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
इससे पहले भी कई मौकों पर एयरपोर्ट को इसी तरह सजाया जा चुका है. स्वतंत्रता दिवस पर भी पूरे एयरपोर्ट को देशभक्ति के रंग में सजाया जाता है. यहां पर गांधी पथ और अलग-अलग प्रकार की आकृतियों से पूरे एयरपोर्ट को सजाया गया है. वहीं दीपावली के पहले दिन से ही एयरपोर्ट दुधिया रोशनी जगमागा उठा है.
पढ़ेंः-लंबी उम्र और सौंदर्य चाहते हैं तो रूप चौदस को ऐसे मनाएं
बता दें, कि रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी शुक्रवार को आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक 28 नवंबर से पार्किंग चार्जों में छूट और दरो में रियायत देकर आने-जानें वाले यात्रियों को दीपावली की सौगात दी है.