रायपुर: रामकृष्ण मिशन के स्वामी विवेकानंद आश्रम के प्रमुख स्वामी सत्य स्वरूपानंद महाराज का रविवार दोपहर निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. स्वामी स्वरूपानंद लंबे समय से रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम (रायपुर) के सचिव थे. उन्होंने स्वामी आत्मानंद के साथ छत्तीसगढ़ में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की. इसके साथ ही अपना जीवन समाज सेवा में लगा दिया.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के छात्र यूक्रेन से लौटे, दिल्ली में स्टूडेंट्स से मिले सीएम भूपेश बघेल
शाम 5 बजे मुक्तिधाम में किया जाएगा अंतिम संस्कार
स्वामी सत्य स्वरूपानंद के निधन की खबर सुनते ही छत्तीसगढ़ में शोक की लहर फैल गई. शाम 5:00 बजे उनका अंतिम संस्कार महादेव घाट मुक्तिधाम में किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर अभी रायपुर के विवेकानंद आश्रम में आम लोगों के दर्शन के लिए रखा गया है. वहीं बड़ी संख्या में उनके अंतिम दर्शन को लोग पहुंच रहे हैं.
मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
राज्यपाल अनुसुइया उईके ने भी स्वामी सत्य स्वरूपानंद के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. उनके अंतिम दर्शन करने के लिए भी बड़ी संख्या में राजनेता पहुंच रहे हैं.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा कि संतोष भैया यानी स्वामी सत्य स्वरूपानंद महाराज के देव आसन की सूचना से दिल संताप से भर गया है. वे लंबे समय से रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम रायपुर के सचिव थे. रामकृष्ण मिशन की स्थापना के साथ उन्होंने जीवन पर्यंत समाज सेवा में समर्पित किया है. उनके प्रवचनों के लिए उन्हें दुनिया भर में याद रखा जाएगा. वेदांत पर उनके विचार और जीवन संघर्ष एक नई दृष्टि और प्रेरणा देते हैं.