ETV Bharat / state

स्वच्छ सर्वेक्षण रिजल्ट 2022 : छोटे शहरों में पाटन को दूसरा स्थान, अंबिकापुर को ओव्हरऑल रैंकिंग में 10वां स्थान - सीएम भूपेश बघेल

Swachh Survekshan Result 2022 छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर स्वच्छता रैंकिंग में अपना झंडा बुलंद किया है. इस बार एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में सीएम भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन ने पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. पाटन की प्रशासनिक टीम को इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिला है.

छोटे शहरों में पाटन को दूसरा स्थान, अंबिकापुर को ओव्हरऑल रैंकिंग में 10वां स्थान
छोटे शहरों में पाटन को दूसरा स्थान, अंबिकापुर को ओव्हरऑल रैंकिंग में 10वां स्थान
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 7:03 PM IST

सरगुजा :छत्तीसगढ़ का दिल्ली में परचम लहराया है. स्वच्छता में पाटन ईस्ट जोन में पहले और देश में दूसरे स्थान पर है. इस केटेगरी में अंबिकापुर और कोरबा छत्तीसगढ़ के सबसे स्वच्छ शहर हैं.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022 ) के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ के पाटन (Patan second number in small town) को 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में पूरे देश में दूसरा स्थान दिया गया है. राष्ट्रपति के हाथों दिल्ली में पाटन को पुरस्कार मिला है.जबकि अंबिकापुर को बेस्ट सेस्टेनेबल सिटी का अवॉर्ड दिया गया (Ambikapur Best Sustainable City ) है. ओवरऑल रैंकिंग में अम्बिकापुर को 10 वां स्थान दिया गया है. अम्बिकापुर को स्वच्छता के मामले में कुल 6 हजार 365 नम्बर मिले हैं. यदि बात छत्तीसगढ़ की हो तो अभी भी प्रदेश में अम्बिकापुर स्वच्छता के मामले में अव्वल है.

स्वच्छ सर्वेक्षण में एक बार फिर छत्तीसगढ़ ने देशभर में परचम लहराया है. छोटे शहरों की कैटेगरी में दुर्ग जिले के पाटन ने ईस्ट जोन में पहला और देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं स्वच्छ शहरों में अंबिकापुर ने अपनी बादशाहत कायम रखी है. एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर राज्य में पहले नंबर और कोरबा दूसरे नंबर पर रहा. इसके साथ ही स्वच्छा सर्वेक्षण के इंडियन स्वच्छता लीग यानी आईएसएल में छत्तीसगढ़ के 8 शहरों ने बाजी मारी है. इनमें से सात नगरीय निकाय पहले नंबर पर और एक दूसरे स्थान पर रहा है.

सरगुजा :छत्तीसगढ़ का दिल्ली में परचम लहराया है. स्वच्छता में पाटन ईस्ट जोन में पहले और देश में दूसरे स्थान पर है. इस केटेगरी में अंबिकापुर और कोरबा छत्तीसगढ़ के सबसे स्वच्छ शहर हैं.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022 ) के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ के पाटन (Patan second number in small town) को 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में पूरे देश में दूसरा स्थान दिया गया है. राष्ट्रपति के हाथों दिल्ली में पाटन को पुरस्कार मिला है.जबकि अंबिकापुर को बेस्ट सेस्टेनेबल सिटी का अवॉर्ड दिया गया (Ambikapur Best Sustainable City ) है. ओवरऑल रैंकिंग में अम्बिकापुर को 10 वां स्थान दिया गया है. अम्बिकापुर को स्वच्छता के मामले में कुल 6 हजार 365 नम्बर मिले हैं. यदि बात छत्तीसगढ़ की हो तो अभी भी प्रदेश में अम्बिकापुर स्वच्छता के मामले में अव्वल है.

स्वच्छ सर्वेक्षण में एक बार फिर छत्तीसगढ़ ने देशभर में परचम लहराया है. छोटे शहरों की कैटेगरी में दुर्ग जिले के पाटन ने ईस्ट जोन में पहला और देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं स्वच्छ शहरों में अंबिकापुर ने अपनी बादशाहत कायम रखी है. एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर राज्य में पहले नंबर और कोरबा दूसरे नंबर पर रहा. इसके साथ ही स्वच्छा सर्वेक्षण के इंडियन स्वच्छता लीग यानी आईएसएल में छत्तीसगढ़ के 8 शहरों ने बाजी मारी है. इनमें से सात नगरीय निकाय पहले नंबर पर और एक दूसरे स्थान पर रहा है.

Last Updated : Oct 1, 2022, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.